लखनऊ: अपनी जनता पार्टी के राष्ट्रीय अध्यक्ष स्वामी प्रसाद मौर्य की प्रेस कॉन्फ्रेंस संविधान सम्मान एवं जनहित यात्रा का दूसरा चरण कल से शुरू होगा। अपनी जनता पार्टी के तत्वावधान में दूसरा चरण कल बस्ती मंडल से शुरू होगा। कानपुर मंडल और आगरा मंडल के कुछ जिले तीसरे चरण में लिए जाएंगे।
राष्ट्रीय अध्यक्ष स्वामी प्रसाद मौर्य ने कहा पूरे देश प्रदेश में महंगाई, बेरोजगारी, महंगी शिक्षा, दवाई न मिलना व पिछले वर्ग पर जुल्मो की बढ़ोतरी हो रही है। बीजेपी सरकार में संविधान की अनदेखी व पिछड़ा वर्ग के आरक्षण को शून्य कर दिया गया है। सरकारी भर्ती में बड़े पैमाने पर घोटाले किये जा रहे है। सुनियोजित साज़िश के तहत युवकों को बेरोजगार बनाया जा रहा है।
आज़ादी के बाद से यह पहली सरकार को जो सभी संस्थाओं को निजी हाथों में सौप रही है। प्रतापगढ़ में नर्स का कार्य कर रही दलित बेटी की हत्या हुई है। बीजेपी सरकार गुंडाराज की पर्याय बन गई है। मुख्यमंत्री हवा हवाई फेकने में व्यस्त है। असल मुद्दों पर प्रधानमंत्री की भी नज़र नही आ रही है। औरंगजेब प्रकरण व हिन्दू मुस्लिम करने से प्रदेश का भला नही होने वाला है। सीएम जब जब सोकर उठते है सिर्फ और सिर्फ हिन्दू मुस्लिम की ही बात करते है।
राष्ट्रीय अध्यक्ष स्वामी प्रसाद मौर्य ने कहा जातिगत जनगणना कराना बहुत जरूरी है। ईवीएम पर उंगली उठती है तो सरकार को इस पर ध्यान देना चाहिए। वफ्फ संशोधन का बिल लाकर सरकार वफ्फ की जमीनों को हड़पना चाहती है और उसका गलत उपयोग करना चाहती है। सीएम की बोली गई भाषा सीएम के पद के गरिमा के विरोध है। सीएम की नज़र ताज़िया और नमाज़ पर जाती है तो तमाम कुरीतियां उनके धर्म मे भी है सीएम की नज़र उनपर क्यों नही जाती है।