थाना हण्डिया पुलिस टीम द्वारा 05 अभियुक्त गिरफ्तार

कब्जे से चोरी/लूट की 10 मोबाईल फोन, 01 आईपैड टेबलेट, 4000/- रूपये के सिक्के व 5590/- रुपये के नोट व 01 पीली धातु का मंगलसूत्र बरामद

(प्रयागराज) पुलिस आयुक्त महोदय व अतिरिक्त पुलिस आयुक्त के निर्देशन में अपराध एवं अपराधियों के विरुद्ध चलाये जा रहे अभियान के क्रम में श्रीमान् पुलिस उपायुक्त गंगानगर के कुशल पर्यवेक्षण में व सहायक पुलिस आयुक्त हण्डिया के कुशल नेतृत्व में गंगानगर-जोन के थाना हण्डिया पर पंजीकृत मु0अ0सं0-173/2025 धारा-303(2)/317(2)/317(4) भा0न्या0सं0 से सम्बन्धित 05 वांछित अभियुक्त 1. शिवम कुमार उर्फ गुंडे पासी पुत्र राजबली निवासी हकीमपट्टी थाना हण्डिया कमिश्नरेट प्रयागराज 2. पवन सोनी पुत्र ज्ञानबाबू निवासी गोपालीपुर थाना सरायममरेज कमिश्नरेट प्रयागराज 3. जितेन्द्र कुमार उर्फ नन्दन गुप्ता पुत्र अशोक कुमार निवासी गोपालीपुर थाना सरायममरेज कमिश्नरेट प्रयागराज 4. मनीष पाण्डेय पुत्र रामशिरोमणि निवासी अन्दावा रसूलपुर थाना हण्डिया कमिश्नरेट प्रयागराज 5. हरिशंकर पुत्र कालूराम निवासी  रामपुर सदुलहा थाना हण्डिया कमिश्नरेट प्रयागराज को थाना हण्डिया पुलिस टीम द्वारा आज दिनांक-31.03.2025 को थाना हण्डिया क्षेत्रान्तर्गत लाक्षागृह स्थित क्रासिंग के पास से चोरी/लूट की 10 मोबाईल फोन, 01 आईपैड टेबलेट, 4000/- रूपये के सिक्के व 5590/- रुपये के नोट व 01 पीली धातु का मंगलसूत्र के साथ गिरफ्तार किया गया । उक्त गिरफ्तारी/बरामदगी के पश्चात नियमानुसार अग्रिम विधिक कार्यवाही की गयी । उल्लेखनीय है कि उपरोक्त अभियुक्तों द्वारा लूट/चोरी आदि घटनाएं कारित की जाती थी तथा प्राप्त रूपयों को आपस में बांट लिया जाता था ।

गिरफ्तार अभियुक्तों का विवरण-

  1. शिवम कुमार उर्फ गुंडे पासी पुत्र राजबली निवासी हकीमपट्टी थाना हण्डिया कमिश्नरेट प्रयागराज, उम्र करीब 20 वर्ष ।
  2. पवन सोनी पुत्र ज्ञानबाबू निवासी गोपालीपुर थाना सरायममरेज कमिश्नरेट प्रयागराज, उम्र करीब 25 वर्ष ।
  3. जितेन्द्र कुमार उर्फ नन्दन गुप्ता पुत्र अशोक कुमार निवासी गोपालीपुर थाना सरायममरेज कमिश्नरेट प्रयागराज, उम्र करीब 37 वर्ष ।
  4. मनीष पाण्डेय पुत्र रामशिरोमणि निवासी अन्दावा रसूलपुर थाना हण्डिया कमिश्नरेट प्रयागराज, उम्र करीब 24 वर्ष ।
  5. हरिशंकर पुत्र कालूराम निवासी रामपुर सदुलहा थाना हण्डिया कमिश्नरेट प्रयागराज, उम्र करीब 28 वर्ष ।

बरादमगी का विवरण-

* लूट की 10 मोबाईल फोन ।

* 01 आईपैड टेबलेट, लूट के 9590/- रुपये ।

* 01 पीली धातु का मंगलसूत्र ।

 

 

Leave a Comment

error: Content is protected !!