कब्जे से लूट का 01 मोबाइल फोन व घटना में प्रयुक्त 01 मोटर साइकिल बरामद
(प्रयागराज) पुलिस आयुक्त महोदय व अतिरिक्त पुलिस आयुक्त के निर्देशन में अपराध एवं अपराधियों के विरुद्ध चलाये जा रहे अभियान के क्रम में श्रीमान् पुलिस उपायुक्त गंगानगर के कुशल पर्यवेक्षण में व सहायक पुलिस आयुक्त हण्डिया के कुशल नेतृत्व में गंगानगर-जोन के थाना सरायममरेज पुलिस टीम द्वारा आज दिनांक-31.03.2025 को 03 अभियुक्त 1. रमा भारतीया पुत्र सूर्यबली भारतीया निवासी वार्ड नं0-04 थाना हण्डिया कमिश्ररेट प्रयागराज 2. मोहम्मद समीर पुत्र मोहम्मद बाऊल निवासी वार्ड नं0-04 थाना हण्डिया कमिश्ररेट प्रयागराज 3. अनिल कुमार पुत्र हरिशचन्द्र यादव निवासी ग्राम मुंगरांव थाना हण्डिया कमिश्ररेट प्रयागराज को थाना सरायममरेज क्षेत्रान्तर्गत कटहरा बाजार के पास से लूट की 01 मोबाइल फोन व घटना में प्रयुक्त 01 मोटरसाइकिल के साथ गिरफ्तार किया गया । उक्त गिरफ्तारी/बरामदगी के आधार पर थाना सरायममरेज पर मु0अ0सं0-56/2025 धारा-309(4)/317(2) भा0न्या0सं0 पंजीकृत कर नियमानुसार अग्रिम विधिक कार्यवाही की गयी ।
घटना का संक्षिप्त विवरण-
दिनांक 03.01.2025 को भुवनेश्वर नारायण मिश्र पुत्र कैलाशनाथ निवासी ग्राम चौका थाना सरायममरेज कमिश्नरेट प्रयागराज मोबाइल फोन से बात करते हुए अपने घर से वारी जा रहे थे तभी 02 मोटरसाइकिल सवार 04 अज्ञात लोगों द्वारा उनका मोबाइल फोन छीन लिया गया तथा उक्त मोबाइल फोन को अपना बताकर थाना सरायममरेज क्षेत्रान्तर्गत ग्राम चफला निवासी मंगलेश कुमार पुत्र रमेश कुमार को बेच दिया गया था । पीड़ित भुवनेश्वर नारायण मिश्र उपरोक्त द्वारा अपनी छिनी गई मोबाइल मंगलेश कुमार द्वारा चलाये जाने की जानकारी होने पर उनसे सम्पर्क किया तो मंगलेश कुमार द्वारा खरीदे गये मोबाइल के बारे में सारी बात बतायी गयी । पीड़ित भुवनेश्वर नारायण मिश्र उपरोक्त द्वारा थाना सरायममरेज पर सूचना देकर छिनैती करने वाले व्यक्तियों से सम्पर्क कर मोबाइल फोन वापस करने की बात की गयी जिस पर उनके द्वारा दिनांक 31.03.2025 को थाना सरायममरेज क्षेत्रान्तर्गत कटहरा बाजार में आकर उक्त मोबाइल वापस ले जाने व मंगलेश कुमार के पैसे वापस करने की बात कही गयी ।
थाना सरायममरेज पुलिस टीम द्वारा दिनांक 31.03.2025 को थाना सरायममरेज क्षेत्रान्तर्गत कटहरा बाजार से 03 अभियुक्त 1. रमा भारतीया पुत्र सूर्यबली भारतीया निवासी वार्ड नं0-04 थाना हण्डिया कमिश्ररेट प्रयागराज 2. मोहम्मद समीर पुत्र मोहम्मद बाऊल निवासी वार्ड नं0-04 थाना हण्डिया कमिश्ररेट प्रयागराज 3. अनिल कुमार पुत्र हरिशचन्द्र यादव निवासी ग्राम मुंगरांव थाना हण्डिया कमिश्ररेट प्रयागराज को गिरफ्तार किया गया तथा उनके कब्जे से लूटी गयी 01 मोबाइल फोन व घटना में प्रयुक्त 01 मोटरसाइकिल बरामद किया गया । उक्त गिरफ्तारी/बरामदगी के आधार पर थाना सरायममरेज पर मु0अ0सं0-56/2025 धारा-309(4)/317(2) भा0न्या0सं0 पंजीकृत कर नियमानुसार अग्रिम विधिक कार्यवाही की गयी ।
गिरफ्तार अभियुक्तों का विवरण-
- रमा भारतीया पुत्र सूर्यबली भारतीया निवासी वार्ड नं0-04 थाना हण्डिया कमिश्ररेट प्रयागराज, उम्र करीब 19 वर्ष ।
- मोहम्मद समीर पुत्र मोहम्मद बाऊल निवासी वार्ड नं0-04 थाना हण्डिया कमिश्ररेट प्रयागराज, उम्र करीब 19 वर्ष ।
- अनिल कुमार पुत्र हरिशचन्द्र यादव निवासी ग्राम मुंगरांव थाना हण्डिया कमिश्ररेट प्रयागराज, उम्र करीब 19 वर्ष ।