कौशांबी…मंझनपुर ब्लॉक के ब्लॉक संसाधन केंद्र में शुक्रवार को सेवानिवृत्त शिक्षक सम्मान समारोह का आयोजन किया गया। आयोजन की शुरुवात खंड शिक्षा अधिकारी प्रमोद कुमार गुप्ता ने दीप प्रज्वलन करके की।सम्मान समारोह में सेवानिवृत्त शिक्षक मीरा देवी, प्रधानाध्यापक उच्च प्राथमिक विद्यालय सेवकूपुर, भानुमति देवी प्रधानाध्यापक उच्च प्राथमिक रसूलपुर उखेया, अमरनाथ प्रधानाध्यापक उच्च प्राथमिक विद्यालय सराय सैयद अली , रामस्वरुप प्रधानाध्यापक उच्च प्राथमिक विद्यालय तैयबपुर मगौरा विदाई दी गई।समारोह को संबोधित करते हुए खण्ड शिक्षा अधिकारी प्रमोद गुप्ता विकासखण्ड मंझनपुर की शैक्षिक उपलब्धियों का उल्लेख करते हुए सेवानिवृत्त हो रहे शिक्षकों को धन्यवाद देते हुए उनके योगदान को याद किया। उन्होंने कहा कि विकासखंड मंझनपुर अटल आवासीय विद्यालय प्रवेश परीक्षा में प्रयागराज मण्डल से सर्वाधिक 628 आवेदन,क्विज प्रतियोगिता में प्रदेश में सर्वोच्च स्थान,थर्ड पार्टी द्वारा किए गए निपुण आकलन में 92.85 % निपुण छात्रों के मंझनपुर प्रथम स्थान पर और डिजिटलाइजेशन में जनपद में प्रथम स्थान व निपुण आकलन 2024-25 में विकासखण्ड A श्रेणी में जनपद में प्रथम स्थान रह। शिक्षकों से आग्रह किया कि वो पूर्ण मनोयोग से कार्य करते हुए जनपद को राष्ट्रीय स्तर पर भी पहचान बनाने में सहयोग दें। इस मौके पर एआरपी ओम दत्त त्रिपाठी,कृष्णकांत तिवारी,अनूप कुमार वर्मा,अतुल प्रकाश प्रजापति,माया पति त्रिपाठी सहित शिक्षक नेता रामबाबू दिवाकर,विनोद श्रीवास्तव,सोनी केसरवानी,प्रेम शंकर त्रिपाठी आदि मौजूद रहे।