कौशाम्बी: जिलाधिकारी श्री मधुसूदन हुल्गी की अध्यक्षता में समाज कल्याण विभाग द्वारा संचालित जय प्रकाश नारायण सर्वोदय विद्यालय (राजकीय आश्रम पद्यति विद्यालय)-कोइलहा, भरसवॉ, करारी, ककोढ़ा एवं बरैसा में कक्षा-06,07,08 एवं 09 में रिक्त सीटों को भरे जाने के लिए प्राप्त आवेदन पत्रों के सापेक्ष दिनॉक 30.03.2025 को प्रवेश परीक्षा कराये जाने के सम्बन्ध में नामित केन्द्राध्यक्ष/केन्द्र व्यवस्थापकों एवं स्टै्रटिक मजिस्ट्रेटों के साथ उदयन सभागार में बैठक की गई।
बैंठक में जिलाधिकरी ने केन्द्राध्यक्ष/केन्द्र व्यवस्थापकों एवं स्टै्रटिक मजिस्ट्रेटों को आवश्यक दिशा-निर्देश देते हुए कहा कि प्रवेश परीक्षा में किसी भी प्रकार की शिथिलता न बरती जाय एवं सभी केन्द्र व्यवस्थापक सीटिंग प्लान के अनुसार ही अभ्यर्थियों को बैठने की व्यवस्था सुनिश्चित करायें। उन्होंने स्टै्रटिक मजिस्ट्रेटों को परीक्षा केन्द्रों में समय से उपस्थित होने एवं अपनी देख-रेख में प्रवेश परीक्षा सम्पन्न कराये जाने के निर्देश दियें। उन्हांने जिला बेसिक शिक्षा अधिकारी एवं खण्ड शिक्षा अधिकारियों को निर्देशित करते हुए कहा कि वेबसाइट https://ats.upsdc.gov.in/OnlineApp/PrintAdmitCard से अभ्यर्थियों के प्रवेश पत्र डाउनलोड करते हुये उन्हें समय से उपलब्ध करा दिया जाय।
बैठक में जिला समाज कल्याण अधिकारी श्री दिलीप कुमार द्वारा बताया गया कि जय प्रकाश नारायण सर्वोदय विद्यालयों में प्रवेश परीक्षा के लिए कुल 23 केन्द्र बनाये गये है। जिसमें-जय प्रकाश नारायाण सर्वोदय विद्यालय करारी, करारी इंटर कॉलेज करारी, रियाज इंटर कॉलेज उखैया खास, रिजवी स्प्रिंग फील्ड करारी, मदर इंडिया इंटर कालेज करारी, जय प्रकाश नारायाण सर्वोदय बालिका विद्यालय कोइलहा, महगांव इंटर कॉलेज महगांव, महेश्वरी प्रसाद इंटर कालेज आलमचन्द्र, गुलाब देवी इंटर कॉलेज बजहा, श्री लाल बहादुर इंटर कॉलेज चायल, जय प्रकाश नारायाण सर्वोदय बालिका विद्यालय भरसवॉ, जवाहर लाल नेहरू इंटर कॉलेज सरसवां, कृषक इंटर कॉलेज हिनौता, वैद्यनाथ अम्बिका प्रसाद इंटर कॉलेज गंगापारी का पूरा, डीएन बालिका इंटर कॉलेज ओसा, जय प्रकाश नारायाण सर्वोदय विद्यालय ककोढ़ा, हुबलाल इंटर कॉलेज भरवारी, डीडीआर पब्लिक स्कूल भरवारी, कस्तूरबा गांधी इंटर कॉलेज भरवारी, जय प्रकाश नारायाण सर्वोदय विद्यालय मंझनपुर बरैसा, दिलीप सिंह इंटर कॉलेज बाकरगंज गोराजू, जिला पंचायत इंटर कॉलेज पश्चिम शरीरा एवं रानी देवी राम अभिलाष इंटर कॉलेज भगत का पुरवा अलवारा परीक्षा केन्द्र बनाये गये है। उन्होंने बताया कि परीक्षा दो पालियों में सम्पन्न होगी। प्रथम पाली में कक्षा-06 की प्रवेश परीक्षा एवं द्वितीय पाली में कक्षा-07, 08 एवं 09 की प्रवेश परीक्षा सम्पन्न करायी जायेंगी। दोनो पालियां की प्रवेश परीक्षा में कुल 14777 अभ्यर्थी प्रतिभाग करेंगे।
इस अवसर पर मुख्य विकास अधिकारी श्री अजीत कुमार श्रीवास्तव, जिला विद्यालय निरीक्षण श्री सच्चिदानन्द यादव एवं पीडी सहित अन्य सम्बन्धित अधिकारीगण उपस्थित रहे।