*मनरेगा के मजदूरों की 100 करोड़ से अधिक की मजदूरी बकाया है होली बीत गई और ईद आने वाली है और इस निकम्मी सरकार में मजदूर को कोई भी त्यौहार मनाने का हक नहीं है*
*कौशाम्बी* प्रयागराज मंडल में कौशांबी प्रतापगढ़ व प्रयागराज शहर, गंगापार ,यमुनापार के जिला अध्यक्ष के साथ अमेठी के पूर्व एमएलसी दीपक सिंह ने प्रेस वार्ता कर कहा कि उत्तरप्रदेश की योगी सरकार के व भाजपा सरकार के 8 साल का कार्यकाल पूरा कर चुकी है ! भाजपा सरकार के विगत 8 वर्षों की नाकामी से आम जनमानस को अवगत कराते हुए कांग्रेस ने कहा कि उत्तर प्रदेश में योगी सरकार के 8 साल पूरे हो गए हैं! उत्तर प्रदेश बदहाल है जनता बेहाल है और सरकार अपनी आत्म मुकुंद में खुद ही अपनी पीठ थपथापा रही है आंकड़ों की बाजीगरी कर योगी जी सच को छुपाने की कोशिश कर रहे हैं मगर प्रदेश में व्याप्त अराजकता कुशल जंगल राज उनके हर झूठा को बेनकाब कर योगी सरकार के 8 साल का कार्यकाल किए गए कामों को पूछते हैं जिनको जनता जानना चाहती है !
जिसमें अमेठी के पूर्व एमएलसी दीपक सिंह ने कहा पिछले 8 सालों में लगभग सरकारी परीक्षाओं के पर्चे लीक हुए हैं कई ऐसी परीक्षाएं हुए हैं जिनके परिणाम आज तक सरकार घोषित नहीं कर पाई है पिछले कई सालों से या सरकार नई शिक्षा भर्ती भी नहीं करा पाई है उत्तर प्रदेश लोक सेवा आयोग की कार्यप्रणाली पूरी तरह से निरंकुश हो चुकी है कुल मिलाकर यह सरकार प्रदेश की युवाओं को सरकारी नौकरी देना ही नहीं चाहती है निजी क्षेत्र में नए निवेश न होने कारण युवाओं के लिए नौकरी नहीं मिल पा रही है इंटरनेशनल लेबर ऑर्गेनाइजेशन के अनुसार उत्तर प्रदेश में सबसे अधिक युवा बेरोजगार हैं !
इस मौके पर जिला अध्यक्ष कौशांबी गौरव पाण्डेय ने कहा 7 दिसंबर 2024 से मनरेगा के मजदूरों की 100 करोड़ से अधिक की मजदूरी बकाया है होली बीत गई और ईद आने वाली है और इस निकम्मी सरकार में मजदूर को कोई भी त्यौहार मनाने का हक नहीं है यह आम बात है कि प्रदेश में मजदूरी समय से नहीं मिलती है और अक्सर मजदूर भुखमरी की कगार पर पहुंच जाते हैं उन्होंने कहा कि इस सरकार में किसानों की आय को दुगनी नहीं हुई मगर उनकी लागत जरूर बढ़ गई जिससे वह जितना कमा रहे थे अब उतना भी नहीं कमा रहे है किसानों की स्थिति बदहाल है मजदूर अपनी मजदूरी नहीं पा रहा है युवा रोजगार नहीं पा रहा है छात्र अपनी किस्मत को लेकर दर-दर भटक रहा है यह है 8 सालों की भाजपा सरकार जिसका हम विरोध करते हैं !
प्रेस वार्ता में जिला कांग्रेस कमेटी कौशाम्बी के पूर्व विधायक विजय प्रकाश प्रयागराज के शहर अध्यक्ष फ़ुज़ैल हाशमी,गंगापार अध्यक्ष अशफाक अहमद,जमुनापार अध्यक्ष,अशोक पटेल पूर्व जिला अध्यक्ष तलत अजीम, दीपक पाण्डेय, प्रदेश उपाध्यक्ष एनएसयूआई अमित द्विवेदी “आजाद”, उदय यादव,मनोज पटेल, राम सूरत रैदास, सचिन शुक्ला सहित लगभग दर्जनों कौशांबी जिले के कार्यकर्ता मौजूद रहे।