बाइक सवार लोगो को बेकाबू ट्रक ने कुचला मौत

दुर्घटना में घायल भतीजी को अस्पताल में कराया गया भर्ती

कौशाम्बी: कड़ाधाम कोतवाली के लेहदरी गांव के समीप मंगलवार रात नौ बजे बेकाबू ट्रक ने बाइक सवार ताऊ और भतीजे को कुचल दिया जिससे दोनों की दर्दनाक मौत हो गई है हादसे में बाइक पर पीछे बैठी भतीजी का पैर टूट गया। इलाज के लिए उसे अस्पताल में भर्ती कराया गया है। दुर्घटना को अंजाम देने के बाद चालक ट्रक समेत भाग निकला

जानकारी के मुताबिक मंझनपुर कोतवाली के मलाक पींजरी गांव से एक ही परिवार के छह लोग दो बाइक से मंगलवार दोपहर मनगढ़ धाम दर्शन करने गए थे। दर्शन करने के बाद सभी लोग शाम को घर लौट रहे थे। बाइक सवार जैसे ही कड़ा कोतवाली के लेहदरी गांव के समीप पहुँचे पीछे से आए तेज रफ्तार ट्रक ने बाइक में टक्कर मार दिया जिससे बाइक सवार तीनो लोग सड़क पर गिर कर

लहूलुहान हो गए दुर्घटना में बुद्धसेन उम्र 20 वर्ष पुत्र सुरेश और उसके ताऊ (दादा) झुरियार उम्र 60 वर्ष ट्रक के पहिए के नीचे आ गए जिससे दोनों की तड़प तड़प कर दर्दनाक मौत हो गयी बुद्धसेन की 10 वर्षीय बहन कौशल्या छिटककर दूर जा गिरी जिससे उसे गम्भीर चोट लगी है झुरियार और बुद्धसेन को कुचलते हुए ट्रक चालक गाड़ी समेत भाग निकला। हादसे में कौशल्या का पैर टूट गया। साथ रहे दूसरी बाइक सवार परिवार के लोगों की सूचना पर पहुंचे कड़ाधाम कोतवाल धीरेंद्र सिंह ने फौरन घायल बालिका को अपने वाहन से सीएचसी इस्माइल पुर कड़ा पहुंचाया। इसके बाद मृतकों के शवों को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया है हादसे की जानकारी मिलते ही घर परिवार के लोग भी रोते बिलखते पहुँच गए है|

Leave a Comment

error: Content is protected !!