*मैं लेके चला निशान खाटू वाले का*
*थाना पिपरी प्रशासन, चायल चौकी इंचार्ज अजीत सिंह के देखरेख में श्याम बाबा की भव्य निशान यात्रा कुशल पूर्वक हुई सम्पन्न*तहसील चायल क्षेत्र मनौरी बाजार में पच्चीस मार्च दिन मंगलवार को एकादशी पर्व पर श्री श्याम मित्र मंडल मनौरी व बाजार के श्याम प्रेमियों द्वारा चतुर्थ श्री श्याम बाबा की भव्य निशान यात्रा निकाली गई।
*श्याम बाबा की निशान यात्रा में बाजार से हजारों की संख्या में परुष व महिलाएं रही शामिल ,यात्रा की शुरुआत श्री ब्रम्हदेव मन्दिर के पास से श्याम बाबा की प्रतिमा को रथ पर फूल मालाओं द्वारा सजाकर विधिविधान से पूजा पाठ कर डीजे की धुन पर नाचते गाते बाबा का जयकार लगाते निशान यात्रा पुरे मनौरी नगर से भ्रमण करते हुए नयागंज पूरामुफ्ती तक पहुँची तत्पश्चात वापस अपने मनौरी बाजार आकर समापन हुई*बाजार वासियों द्वारा जगह जगह निशान यात्रा में शामिल श्रद्धालुओं के लिए जलपान की व्यवस्था की गई थी ,कही हलुवा ,कही मिष्ठान ,कही दमालू -कचौड़ी चल रहा था और कई जगह श्याम भक्त पानी पिला रहे थे।
श्याम बाबा की निशान यात्रा समापन पर नई बस्ती स्थित महर्षि दयानंद कालेज के समीप अमृत तुल्य भंडारे का भी आयोजन हुआ जिसमे हजारो श्रद्धालुओं ने प्रसाद ग्रहण किया।*श्याम बाबा निशान यात्रा में मनौरी श्याम मित्र मंडल के श्याम भक्त रजत केसरवानी ,पवन केसरवानी ,अरविंद केसरवानी, सबलू केसरवानी,वीरू केसरवानी,अंकित केसरवानी, प्रदीप , जग्गा ,कान्हा,जेंटिल,एडवोकेट राजीव ,अंकुश ,आकाश*अमित ,दीपू, शिवजी,बबलू आदि बाजार के हजारों श्याम भक्त मौजूद रहे*