अभियान चलाते ही पुलिस को फिर मिले 13 ओवरलोड वाहन

 

*कौशाम्बी* बालू के अवैध खनन ओवरलोड परिवहन की लगातार शिकायत होती हैं लेकिन अवैध खनन और ओवरलोड परिवहन पर रोक लगाती नहीं दिख रही है जब कभी शासन प्रशासन या बड़े अधिकारियों के निर्देश पर जिले की पुलिस ने ओवरलोड वाहनों के विरुद्ध अभियान चलाया तो एक दिन में बड़े पैमाने पर ओवरलोड वाहन पकड़े जाते हैं लेकिन एक दिन अभियान चलाने के बाद फिर खनन विभाग पुलिस विभाग और राजस्व विभाग ठंडा पड़ जाते हैं जिससे बालू के अवैध खनन ओवरलोड परिवहन में लगे माफिया फिर तेजी से सक्रिय हो जाते हैं और प्रतिदिन अवैध खनन और ओवरलोड परिवहन सड़कों पर दिखाई पड़ता है एक दिन के अभियान में पकड़े गए वाहनों के बाद बालू के कारोबार पर फिर बड़े सवाल खड़े हो गए हैं पुलिस सूत्रों से मिली जानकारी के मुताबिक 20 मार्च की रात्रि वा 23 मार्च की रात्रि को जिले की दो थाना पुलिस द्वारा ओवरलोड वाहनों के विरुद्ध अभियान चलाकर कौशाम्बी पुलिस द्वारा खनन विभाग व परिवहन विभाग के साथ 13 ओवरलोड वाहनों को सीज किया गया आखिर ओवरलोड वाहनों के विरुद्ध प्रतिदिन अभियान चलाकर बालू माफियाओं की कमर क्यों नहीं तोड़ी जा रही है।

Leave a Comment

error: Content is protected !!