भरवारी नगर पालिका में विकास योजनाओं में मची लूट

*नवीन कार्यालय में मिट्टी पटाई के नाम पर लाखों का खेल*

कौशाम्बी। भरवारी नगर पालिका में विकास योजनाओं में जमकर धांधली हो रही है। नवीन कार्यालय में मिट्टी पटाई के नाम पर जमकर खेल हुआ है। अफसरों ने चहेते ठेकेदार को मिट्टी पटाई का टेंडर दे कर लाखों रुपये का खेल किया गया है। अफसरों के गठजोड़ से शिकायत के बाद भी अब तक मामले में कोई कार्रवाई नहीं हुई है।
भरवारी नगर पालिका में अफसरों के गठजोड़ से विकास योजनाओं जमकर लूट खसोट मची हुई है। आरोप है कि चहेते ठेकेदार को टेंडर देकर निर्माण कार्यो में धांधली किया जा रहा है। आरोप है कि नगर पालिका के नवीन कार्यालय में मिट्टी पटाई के नाम पर चहेते ठेकेदारों को टेंडर देकर लाखों की हेराफेरी किया गया है। सूत्रों की माने नवीन कार्यालय में मिट्टी के नाम पर तीन पार्ट में करीब पचास लाख का टेंडर कराया गया था। जबकि नगर पालिका कार्यालय में बमुश्किल 10 लाख की भी मिट्टी नहीं लगी होगी। आरोप है कि चहेते ठेकेदारों को बेहतरीन कार्य के लिए 10 प्रतिशत परफॉर्मेंस भी भुगतान किया गया है। चर्चा है कि इसके एवज में ठेकेदार ने भी अफसरों को दिल खोलकर 50 प्रतिशत का कमीशन बांटा है। मामले की शिकायत कई बार अफसरों से हो चुकी है। इसके बावजूद भी कोई कार्रवाई नहीं हुई है।

*टेंडर मैनेज कराने के लिए किया गया था प्रयास*
चर्चा है कि भरवारी नगर पालिका के नवीन कार्यालय में मिट्टी पटाई टेंडर मैनेज में दिलाने के लिए अन्य ठेकेदारों को मना किया गया था। इसके बावजूद एक ठेकेदार ने बिलो टेंडर डाल दिया था। ठेकेदार को टेंडर वापस लेने के लिए काफी प्रयास किया गया था,ताकि चहेते ठेकेदार को मैनेज टेंडर दिया जा सके। लेकिन बात नहीं बन सकी थी। इससे 30 प्रतिशत बिलो टेंडर हुआ था। इसके एवज में ठेकेदार को कोटेशन से भी अतिरिक्त भुगतान किया गया है।
बोले अफसर
मामला संज्ञान में नहीं है, जांच कराकर कार्रवाई की जाएगी। मधुसूदन हुलगी डीएम

Leave a Comment

error: Content is protected !!