कौशाम्बी के पाइंसा थाना क्षेत्र के जगन्नाथपुर गांव में एक दर्दनाक हादसा देखने को सामने आया है। शुक्रवार शाम करीब 6 बजे डेढ़ साल की बच्ची बोरिंग के लिए खोदे गए गड्ढे में गिर गई।
घटना के समय बच्ची अपने मामा के घर आई हुई थी। करारी थाना क्षेत्र के तैय्यबपुर मागौरा गांव निवासी अजय प्रताप चौधरी अपनी बेटी आकृति और परिवार के साथ साले संतोष चौधरी के घर आए थे।
साले के घर के पड़ोस में विनोद कुमार के यहां हैंडपंप के लिए बोरिंग का काम चल रहा था। शाम को खेलते समय आकृति बोरिंग के पानी को एकत्रित करने के लिए बने गड्ढे में गिर गई। आसपास के लोगों ने बच्ची को तुरंत बाहर निकाला।
उसे तत्काल सीएचसी सिराथू ले जाया गया। लेकिन रात करीब 10 बजे इलाज के दौरान उसकी मौत होगी। डाक्टरों के मुताबिक इलाज के लायी गयी बच्ची की मौत गन्दे पानी पेट में चले जाने की वजह से हुई। डाक्टरों की टीम नें टीम बहुत प्रयास किया लेकिन आकृति को बचाया नही जा सका।उधर बच्ची की मौत सुनकर परिवार में कोहराम मच गया है।