कौशाम्बी जिले के भरवारी कस्बे में आए दिन जाम को लेकर हो रही समस्याओं से लोगो को बहुत जल्द राहत मिलने वाली है, रेलवे के अधिकारियों ने हावड़ा दिल्ली रूट की सबसे व्यस्ततम रेलवे फाटक भरवारी का गुरुवार को निरीक्षण किया है| भरवारी रेलवे फाटक पर प्रतिदिन लगने वाले भीषण जाम में अक्सर लोग फंस जाते है। ऐसे में जाम के चलते रेलवे फाटक बंद न होने से ट्रेने भी लेट हो जाती है और ट्रेने आगे के स्टेशन पर निर्धारित समय पर नही पहुँचत पाती है। रेलवे फाटक पर लग रहे जाम को लेकर गुरुवार को रेलवे विभाग व PWD के अधिकारियों ने निरीक्षण किया।
निरीक्षण के दौरान आनंद प्रकाश पांडे सहायक मंडल अभियंता रेलवे प्रयागराज ने बताया कि भरवारी रेलवे फाटक पर रेलवे ओवरब्रिज निर्माण किए जाने को लेकर स्थलीय निरीक्षण किया गया है। संभावित रेलवे ओवर ब्रिज फुल 7 मीटर ऊंचाई और 7:30 मीटर चौड़ाई एक तरफ साल 350 मीटर लंबा और सड़क की चौड़ाई साढे 19 मी जिसमें 10मी सर्विस रोड और नाली का भी निर्माण होगा।
इस सब सर्वे कर रेलवे के उच्चाधिकारियों के साथ साथ जिले के डीएम को भेजा जायेगा । डीएम से एनओसी मिलने के बाद इसके टेंडर कि प्रकिया शुरू की जाएगी। उन्होंने बताया कि लगभग चार महीने बाद ही इस पर कोई कार्य शुरू किया जा सकेगा।
इस दौरान जन उद्योग व्यापार संगठन के नगर अध्यक्ष नीरज बनारसी ने रेलवे के अधिकारियों से रेलवे ओवरब्रिज के संबंध में वार्ता की एवं व्यापारियों एवं भरवारी की जनता का किसी भी प्रकार से कोई नुकसान नहीं किए जाने की अनुरोध भी किया, नगर अध्यक्ष नीरज बनारसी ने बताया कि जन उद्योग व्यापार संगठन लगातार भरवारी की समस्याओं के लिए संघर्षरत रहा है।
निरीक्षण के दौरान सहायक अभियंता रेलवे प्रयागराज मंडल अनंत प्रकाश पांडे, PWD के जेई दीपक कुमार, सीनियर सेक्सन इंजीनियर रेलवे विभाग आशुतोष यादव, ब्रम्ह प्रकाश पाण्डेय, भरवारी रेलवे स्टेशन अधीक्षक डीएन यादव व आरपीएफ चौकी के कर्मचारी मौजूद रहे।