*कौशांबी।* चरवा थाना क्षेत्र के मनौरी सैयद सरावां रेलवे स्टेशन के बीच अपलाइन के खंभा नंबर km 844/5 to km 844/7 के मध्य एक व्यक्ति की ट्रेन हादसे में मौत हो गई है रेलवे लाइन पर शव देखकर ग्रामीणों ने मामले की सूचना पुलिस को दी है सूचना पाकर मौके पर चौकी प्रभारी सैयद सरावा पहुंचे काफी प्रयास के बाद व्यक्ति की शिनाख्त नही हो सकी है अज्ञात व्यक्ति उम्र 55 वर्ष लगभग बताई जाती है अधिक चोट लग जाने से जिसकी मृत्यु हो गया है सूचना पर उपनिरीक्षक मौके पर पहुँचे विधि कार्रवाई करते हुए उक्त व्यक्ति की पहचान कराई जा रही है काफी प्रयास के बाद मृतक की पहचान नहीं हो सकी है पुलिस ने शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया है।
