*अझुवा चौड़ीकरण पैसा लिया जमीन भी नहीं कर रहे खाली*
*सड़क के बीच से 30 मीटर देने पर ही बनेगा फ्लाई ओवर_ _अमन रोहिल्ला परियोजना निदेशक*
*अझुवा कौशांबी* आदर्श नगर पंचायत अझुवा राष्ट्रीय राजमार्ग पर स्थित है यहां बड़ी संख्या में लोग राष्ट्रीय राजमार्ग किनारे बसे हुए हैं प्रयागराज से चकेरी तक सिक्स लेन चौड़ीकरण बीते 2 वर्ष पूर्ण हो गया लेकिन आदर्श नगर पंचायत अझुवा राष्ट्रीय राजमार्ग में चौड़ीकरण से प्रभावित लोगों के विरोध के कारण कार्य दाई संस्था ने निरस्त कर दिया बीते 18 मार्च को भारतीय राष्ट्रीय राजमार्ग प्राधिकरण के जिम्मेदार ने प्रेस विज्ञाप्ति रिलीज कर समस्त जिम्मेदारों को सूचना देकर 19 मार्च बुधवार को नवीन मंडी समिति प्रांगड़ में बैठक कर चौड़ीकरण से प्रभावित लोगों के सुझाव लिया जिसमें सैकड़ों लोगों ने अपने सुझाव दिए नगर की बस्ती बचाने और चौड़ीकरण के विरोध में 80 फीसदी से अधिक लोगों ने बायपास की मांग की ।वहीं मौके पर पहुंचे पीडी अमन रोहिल्ला ने जानकारी देते हुए बताया नगर पंचायत अझुवा के फ्लाईओवर प्रोजेक्ट के लिए एडी साहब के कार्यालय में पैसा जमा कर दिया गया जिसमें कुछ लोगों ने उठा भी लिया ऐसा नहीं होना चाहिए कि अपने पैसा लिया जमीन भी नहीं खाली कर रहे यहां ट्रैफिक की बड़ी समस्या हर जगह सड़क चौड़ीकरण में लोग जमीन दे रहे हैं, बाई पास इतना आसान नहीं है बाईपास के लिए जमीन अधिग्रहण करना पड़ेगा,उसका जमीन का पैसा देना पड़ेगा,एक ही कार्य के लिए 2 बार पैसा देना पड़ेगा,ऐसा नहीं होगा ।यदि आप लोग जमीन छोड़ देंगे तो हम फ्लाईओवर बना देंगे। इसी तरह तमाम तरह की चर्चाएं होकर मीटिंग समाप्त की गई है इस अवसर पर एसपी वर्मा एडीएम कौशांबी रसिक तिवारी रेजिडेंट इंजीनियर,आशुतोष सिन्हा सीनियर प्रोडेक्ट मैनेजर पीएनसी,विनय सिंह नायब तहसीलदार सिराथू,थाना प्रभारी सैनी बृजेश कुमार करवरिया,अजीत पांडेय एन एच आई एक्सीडेंट इंचार्ज,अमन मित्तल एन एच आई एल ए,चौड़ीकरण से प्रभावित लोगों में कपूर चंद केसरवानी,अमृत लाल केसरवानी,आदित्य केसरवानी, सैय्यद फारुख हसन,फैसल हसन,शंकर लाल केसरवानी,गुड्डू केसरवानी,दीनानाथ अग्रहरी,धीरू केसरवानी,उदय अग्रहरि,विवेक अग्रहरि,हरिलाल साहू,प्रदीप साहू सहित सैकड़ों लोग मौजूद रहे हैं।