आज नगर पालिका परिषद भरवारी अधिशासी अधिकारी ने नगर पालिका सभागार मे राष्ट्रीय जनउद्योग व्यापार संगठन भरवारी के प्रभारी शिवम केसरी जी, वा नगर अध्यक्ष नीरज बनारसी जी के नेतृत्व मे बैठक कराई
नगरीय समस्याओ पर बिंदुवार नगर अध्यक्ष नीरज बनारसी ने नगर में अब तक योगदान देने वाले महापुरुषों के नाम पर विभिन्न चौराहों के नामकरण की बात प्रमुखता से रखी। इस प्रस्ताव पर उपस्थित सभी व्यापारियों ने अपनी सहमति दर्ज कराई। अधिशासी अधिकारी ने इस प्रस्ताव को शासन को भेजने की बात कही।
नगर महामंत्री मुकेश जी ने नगर में दूषित पेयजल आपूर्ति को लेकर चर्चा की।
साथ ही नगर उपाध्यक्ष क्रमशः सभी विनोद कुमार राजू, इस्तेखार अहमद, एसकुमार, शाहबजादे आदि ने रखी।
दूषित पानी कि सप्लाई गौरा के आशीष कुमार ने दी। सभी शिकायतो को गंभीरता से सुनकर जल्द ही निस्तारण का भरोसा दिलाया। जिसपर उपस्थित सभी ने सराहना की।
संगठन के आमंत्रण पर प्रान्तीय महिला महामंत्री ज्योति गुप्ता, जिलाध्यक्ष अरविंद कुमार केसरवानी व युवा संगठन के जिलाध्यक्ष गौरव कुमार मोनू जी भी बैठक मे उपस्थित रहकर रोही चौराहा से मूरतगंज तक नाला बनाये जाने से पटरियो पर मिट्टी एकत्रित होने कि बात बताई जिसको तत्काल हटाने को EO महोदय ने कहां, गृहकर के साथ व्यापार कर कि वसूली को अनाधिकृत बताया और इसकी आपत्ती भी 6 मार्च को email के माध्यम से दर्ज करवाया गया यह भी संज्ञान मे लाने को कहा गया। जिसको सहमति के साथ EO महोदय ने स्वीकार कर विधिक जानकारी लेने कि बात कही।
ज्योति जी नगर के रेलवे फाटक को आवागमन हेतु गंभीर समस्या बताया। नगर के विकास हेतु जल्द ही निर्णय लेने मे नगर पालिका से सहयोग करने को कहा है। नयी बाजार भरवारी से सब्जी मंडी के स्थानातरण का प्रस्ताव eo महोदय ने व्यापारियो के सहमति के उपरांत लेने को कहां जिसमे एक व्यापारियो कि समिति बनाकर नगर भ्रमण कर निर्णय लेने को कहा।
जिलाधिकारी महोदय के निर्देश पर नगर पालिका परिषद कि बैठक बडी ही सौहार्द पूर्ण रही। होली कि शुभकामनाओ के साथ EO महोदय को महाकुम्भ मे अत्याधिक योगदान कर एवं नगर पालिका परिषद द्वारा लगातार भोजन कि व्यावस्था बनाये रखने कि सराहना किया गया।
*एक व्यापारी के बार बार वार्तालाप मे कटाक्ष करने का विरोध किया गया। जिसपर वह शांत होने से वार्ता पूर्ण हुई।*
बैठक मे नगर के सम्मानित पदाधिकारी वा व्यापारी उपस्थित रहकर क्रम से सभी ने अपनी बात कही। भाजपा कौशाम्बी के आदरणीय कोषाध्यक्ष अशोक केसरवानी जी भी बैठक मे उपस्थित रह कर अपनी बात कही।