महगाँव मे हुयी हत्या की घटना के 06 अभियुक्त 24 घण्टे के अन्दर गिरफ्तार

सरकारी हैण्ड पम्प में मोटर डालने को लेकर दो पक्षों के मध्य हुआ था विवाद

कौशाम्बी…. संदीपन घाट पुलिस ने महगाँव मे हुयी हत्या की घटना के 06 अभियुक्त 24 घण्टे के अन्दर गिरफ्तार किया है।सोमवार को ग्राम महगाँव मे सरकारी हैण्ड पम्प में मोटर डालने को लेकर दो पक्षों के मध्य विवाद हुआ था विवाद मे ग्राम महगाँव के रहने वाला मो०अरसद उर्फ सैफी पुत्र मो०अली उर्फ बन्ने की आरोपीगण द्वारा लोहे का सब्बल,लोहे का पल्टा, लोहे की पाइपनुमा रॉड,डण्डा आदि से मारकर हत्या कर दी गयी थी। तत्काल उच्चाधिकारियों द्वारा घटना स्थल का निरीक्षण करते हुये टीमों का गठन कर अभियुक्तों की गिरफ्तारी हेतु निर्देशित किया गया था। उक्त घटना के सम्बन्ध में प्राप्त तहरीर के आधार पर थाना संदीपनघाट में मु0अ0सं0 56/2025 धारा 103 (2)/3 (5) बीएनएस पंजीकृत किया गया था।उच्चाधिकारियों के निर्देशन के क्रम में थाना संदीपनघाट पुलिस प्रभारी उ०नि० उदयनारायण यादव मय हमराह पुलिस बल द्वारा मुकदमा उपरोक्त से सम्बन्धित 06 अभियुक्तों को मंगलवार को समय 01.35 बजे ग्राम मलाक मोहिउद्दीनपुर ग्रीन सिटी के पास से गिरफ्तार किया गया। अभियुक्तों की निशादेही पर घटना में प्रयुक्त आलाकत्ल बरामद किया गया। विधिक कार्यवाही के क्रम मे अभियुक्तों को न्यायालय के समक्ष भेजा गया है।

Leave a Comment

error: Content is protected !!