एक महीना भी नहीं बीते विवाहिता की ससुराल में मौत

 

*कौशांबी।* पिपरी थाना क्षेत्र के सहावपुर कसेन्दा निवासी प्रेमचंद केसरवानी ने अपनी पुत्री प्रिया केसरवानी की शादी 18 फरवरी को चरवा थाना क्षेत्र के समसपुर निवासी विपिन केसरवानी के साथ बड़े धूमधाम से की थी शादी के बाद प्रिया मायके गई उसके बाद शनिवार को विपिन प्रिया को बुलाकर अपने घर ले आया और सोमवार की शाम करीब 6:00 बजे ससुराल में प्रिया की मौत हो गई है प्रिया के ससुराल वाले लोगों का कहना है कि प्रिया ने दरवाजा बंद करके साड़ी के सहारे फंदा लगाकर आत्महत्या कर लिया है लेकिन मामला संदिग्ध प्रतीत होता है विवाहिता की मौत की जानकारी मिलते ही उसके मायके के लोग मौके पर पहुंच गए हैं और गांव के लोगों की भी घटना स्थल पर भीड़ लगी हुई मामले की सूचना पुलिस को दी गई है सूचना मिलते ही मौके में पहुंची पुलिस ने विवाहिता के शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया है शादी के 1 महीने के भीतर विवाहिता की मौत ने तमाम सवाल छोड़ दिए हैं जो बड़ी जांच का विषय है।

Leave a Comment

error: Content is protected !!