*कौशांबी* सैनी कोतवाली के भैरम बाबा मंदिर से पूर्व दिल्ली हावड़ा रेल मार्ग पर पोल संख्या 349/16 व 349/18 के बीच एक शव मिला युवक की ट्रेन की टक्कर से दर्दनाक मौत हो गई है। मौके पहुंचे लोगों के द्वारा युवक की शिनाख्त आदर्श नगर पंचायत अझुवा वार्ड नंबर 2 अंबेडकर नगर निवासी पप्पू उम्र लगभग 44 वर्ष पुत्र स्व. सूरज दीन पासी के रूप में हुई है। युवक के दर्दनाक मौत से परिजनों में कोहराम मच गया।
मौत की सूचना पर पहुंची अझुवा चौकी पुलिस ने शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम को भेज जांच पड़ताल में जुट गई है परिजनों के अनुसार युवक और उसकी पत्नी अजुवा मंडी में पल्लेदारी करते थे युवक कुछ दिनों से बीमार रहता था,आज सोमवार सुबह करीब 7 बजे घर से बिना बताए निकल गया । वहीं बाजार के चर्चाओं पर जाएं तो युवक नशे का शौकीन था पारिवारिक कलह से तंग होकर खुदकुशी की है।