कौशाम्बी यू0पी0 बोर्ड परीक्षा निरीक्षण – जिलाधिकारी श्री मधुसूदन हुल्गी ने आज यू0पी0बोर्ड परीक्षा-2025 को सुचितापूर्ण एवं नकलविहीन सम्पन्न कराने
के दृष्टिगत संवेदनशील परीक्षा केन्द्र गया प्रसाद केशरवानी मेमोरियल इण्टर कालेज शेरगढ
एवं डी0डी0आर0 पब्लिक इण्टर कालेज भरवारी परीक्षा केन्द्रों का औचक निरीक्षण कर व्यवस्थाओं का जायजा लिया।
उन्होंने गया प्रसाद केशरवानी मेमोरियल इण्टर कालेज शेरगढ एवं डी0डी0आर0 पब्लिक इण्टर कालेज भरवारी का निरीक्षण कर व्यवस्थाओं का जायजा लिया
यह निरीक्षण यह सुनिश्चित करने के लिए किया गया कि परीक्षा केंद्रों पर किसी भी प्रकार की गड़बड़ी या नकल की घटनाएं न हों।
जिलाधिकारी ने परीक्षा केन्द्रों के निरीक्षण के दौरान सीसीटीवी कक्ष, स्ट्रॉग रूम एवं परीक्षा कक्ष के अवलोकन के दौरान
स्टैटिक मजिस्ट्रेट एवं केन्द्र व्यवस्थापक सहित सम्बन्धित अधिकारियो को परीक्षा सुचितापूर्ण एवं नकलविहिन सम्पन्न कराने के निर्देश देते हुए
कहा कि किसी प्रकार की लापरवाही न बरती जाय।
उन्होंने कहा कि उ0प्र0 शासन एवं माध्यमिक शिक्षा परिषद प्रयागराज द्वारा जारी
दिशा-निर्देशों का अक्षरशः अनुपालन सुनिश्चित किया जाय।
उन्होंने परीक्षा केन्द्रों में सफाई, शौचालय, शुद्ध पेयजल प्रकाश व वाहन पार्किग
की व्यवस्था सहित अन्य आवश्यक व्यवस्थाएं भी सुनिश्चित कराने के निर्देश दियें।
कौशाम्बी यू0पी0 बोर्ड परीक्षा निरीक्षण: इस अवसर पर जिला विद्यालय निरीक्षक श्री सच्चिदानन्द यादव उपस्थित रहें।
जिलाधिकारी ने परीक्षा केन्द्रों के निरीक्षण के दौरान सीसीटीवी कक्ष, स्ट्रॉग रूम एवं परीक्षा कक्ष का अवलोकन किया।
उन्होंने कहा कि परीक्षा के दौरान किसी भी प्रकार की लापरवाही नहीं बरती जानी चाहिए और सभी व्यवस्थाएं सही ढंग से चलनी चाहिए।
अपने आस पास की सभी ताजी खबरों को पाने के लिए हमारे सोशल मीडिया पेज से जुड़िए।