कौशाम्बी पुलिस लाइन में गूंजा ‘रंग बरसे’, एसपी-सीओ ने गाया होली गीत, झूमे पुलिसकर्मी

 

कौशाम्बी पुलिस लाइन में आयोजित होली मिलन समारोह में उस वक्त माहौल और रंगीन हो गया जब पुलिस अधीक्षक बृजेश कुमार श्रीवास्तव और सीओ अवधेश विश्वकर्मा ने मंच से मशहूर होली गीत “रंग बरसे भीगे चुनर वाली रंग बरसे” गाना शुरू किया। दोनों अधिकारियों को गाते देख पुलिसकर्मी झूम उठे और पूरा परिसर होली के रंगों और उमंग से सराबोर हो गया।

रविवार को आयोजित इस समारोह में एसपी बृजेश कुमार श्रीवास्तव ने सभी पुलिसकर्मियों को अबीर-गुलाल लगाकर होली की शुभकामनाएं दीं और मिठाइयां वितरित कीं। इसी बीच जब मंच से सीओ अवधेश विश्वकर्मा के साथ एसपी ने होली गीत गाना शुरू किया तो माहौल में जोश भर गया। पुलिसकर्मियों ने तालियों और ढोल की थाप पर जमकर नृत्य किया।

समारोह में अपर पुलिस अधीक्षक राजेश कुमार सिंह, जिले के सभी थाना प्रभारी और पुलिसकर्मी मौजूद रहे। बैंड की मधुर धुनों और होली के पारंपरिक गीतों ने समां बांध दिया। इस आयोजन ने पुलिसकर्मियों को न सिर्फ मनोरंजन का मौका दिया बल्कि एकता, सौहार्द और भाईचारे का संदेश भी दिया।

Leave a Comment

error: Content is protected !!