पुरानी रंजिश में दबंगो ने पिता पुत्र को लाठी डंडों से पीटा,पिता गंभीर घायल

 

भरवारी l पुरानी रंजिश में दबंगो ने पिता पुत्र पर लाठी डंडों और फरसा से हमला कर दिया,हमले में पिता के सिर पर गंभीर चिट आई है, ग्रामीणों के बीच बचाव के बाद दबंग धमकी देते हुए भाग गए।पीड़ित परिजनों ने पुलिस से इसकी शिकायत की है,पुलिस मामले की जांच में जुटी हुई है।

घटना कोखराज थाना क्षेत्र के नगर पालिका के वॉर्ड दो राजा सुहेलदेव नगर के परसरा की है, जहां की सूरजकली उम्र लगभग 50 वर्ष पत्नी रामचन्द्र ने पुलिस को दी गई तहरीर में बताया कि बताया कि बृहस्पतिवार को समय करीब 7 बजे शाम को पीड़िता का पुत्र इन्द्रचन्द्र सरोज उम्र लगभग 23 वर्ष मोहल्ले की पन्ना लाल के किराने की दुकान में सामान लेने गया था, तभी किराने की दुकान के पास पहले से घात लगाये बैठे गांव के ही रामस्वरुप घनश्याम पुत्रगण बोधन, रंजीत पुत्र जग्गू सोहन पुत्र घनश्याम तथा दुर्गा पुत्र खुन्नू सभी लोग एक राय होकर अपने अपने हाथ में लाठी डण्डा फरसा लेकर पीड़िता के पुत्र के उपर हमला कर दिये रंजीत ने इंद्रचंद को लोहे की राड व सरिया से मारने लगा चीख पुकार सुनकर जब पीड़िता व उसके रामचंद्र उम्र लगभग 52 वर्ष बीच बचाव करने गये तो रामस्वरुप ने ललकारते हुए कहा कि मारो इनको जिंदा नहीं जाने पाये और पति को घनश्याम ने सिर फरसा से वार कर दिया जिससे वो मौके पर ही बेहोश हो गये और रामस्वरुप पीड़िता को मारने लगा और जमीन पर बाल पकड़ कर पटक दिया,तभी मोहल्लों के लोग शोर शराबा सुन मौके पर पहुंचे तो विपक्षीगण जान से मारने की धमकी देते पीड़ितों को मरणासन्न की स्थिति में छोड़ कर चले गये, घटनास्थल पर मौके पर पुलिस प्रशासन ने 108 एम्बुलेंस से घायलो को ईलाज के लिए जिला अस्पताल भेजकर कार्यवाही में जुट गई l

इस संबंध में कोखराज थाना प्रभारी चंद्रभूषण मौर्य ने बताया कि पीड़िता की तहरीर पर मुकदमा दर्ज़ कर, आरोपियों की गिरफ्तारी जल्द ही कर ली जाएगी, घायलों का ईलाज जिला अस्पताल में चल रहा है l

Leave a Comment

error: Content is protected !!