25हजार के इनामिया अन्तर्जनपदीय अपराधी को बाइक के साथ पुलिस ने किया गिरफ्तार

 

*कौशाम्बी* पुलिस अधीक्षक बृजेश कुमार श्रीवास्तव के निर्देशन में जनपद में अपराध एवं अपराधियों के विरुद्ध चलाये जा रहे अभियान के क्रम में गस्त/चेकिंग के दौरान थाना संदीपनघाट व एसओजी की संयुक्त टीम द्वारा मु0अ0सं0 190/24 धारा 379/411 भादवि व मु0अ0सं0 40/25 धारा 303 (2)/317 (2) बीएनएस से सम्बन्धित वांछित अभियुक्त सुनील गौड़ पुत्र तारकेश्वर गौड़ निवासी छोटकी सिरिया थाना बांसडीह जनपद बलिया हालपता नैनी मढ़ोका रोड़ थाना नैनी जनपद प्रयागराज को चोरी की 01 अदद मोटरसाइकिल हीरो स्पेलेण्डर प्लस रंग काला (UP 70 GA 3056) व 5120/- रू0 नगद के साथ इमामगंज के पास से गिरफ्तार किया गया।

गिरफ्तारी व बरामदगी के आधार पर थाना संदीपनघाट पर मु0अ0सं0 50/25 धारा 317 (2) बीएनएस पंजीकृत किया गया। अभियुक्त शातिर किस्म का अपराधी है जिसके विरूद्ध प्रदेश के विभिन्न जनपदों में कुल 50 से अधिक अभियोग पंजीकृत है। विधिक कार्यवाही के पश्चात अभियुक्त को न्यायालय भेजा गया पूछताछ में बताया कि मु0अ0सं0 190/24 व मु0अ0सं0 40/25 से सम्बन्धित चोरी गये टावर के उपकरण के बारे में पूछने पर अभियुक्त द्वारा बताया गया कि मैने अपने 03 अन्य साथियों के साथ मिलकर जनवरी महीने में इसी क्षेत्र से टावर से बैट्री चोरी किया था. पिछले वर्ष जून महीने में भी इसी क्षेत्र में एक टावर से सम्बन्धित उपकरण चोरी किया था तथा जून महीने में ही थाना पिपरी क्षेत्र अन्तर्गत तिल्हापुर मोड़ से भी एक ही रात्रि में दो टावरों से बैट्री चोरी किया था। इन सभी टावरों में चोरी किए गये उपकरण व बैट्री अपने साथी, जो मध्य प्रदेश में कबाड़ की दुकान चलाता है उसी के माध्यम से बेच दिया था जो पैसे मेरे पास है वह इन्ही सब चोरी के बेचे गये समान से मुझे मेरे हिस्से में मिले थे, शेष रूपये खर्च हो गये।

Leave a Comment

error: Content is protected !!