*मुकदमा दर्ज किए जाने के बाद अभी तक ना तो फौजी की हुई गिरफ्तारी ना मकान हुआ खाली*
*कौशाम्बी* कोखराज थाना क्षेत्र के भरवारी कस्बे में 6 मार्च को रीता केसरवानी के मकान का ताला तोड़कर कीमती सामान उठा ले जाने वाले और मकान में ताला बंद करके कब्जा करने वाले प्रिंसू सिंह फौजी और उनके लोगों के विरुद्ध कोखराज पुलिस ने 8 मार्च को गंभीर धाराओं में मुकदमा दर्ज कर लिया है लेकिन मकान में ताला तोड़कर सामान उठा ले जाने वाले और मकान में कब्जा करने वाले फौजी और उनके लोगों की गिरफ्तारी अभी तक नहीं हुई है फौजी लगातार मकान मालकिन को धमकी देकर उन पर दबाव बनाने की कोशिश कर रहा है मुकदमा दर्ज करने के बाद अभी तक फौजी के कब्जे से मकान को पुलिस ने खाली नहीं कराया है बताया जाता है कि जिस मकान में ताला तोड़कर फौजी और उनके लोगों ने गुंडई के दम पर कब्जा किया था उस मकान का मुकदमा सिविल जज की अदालत में लंबित है और सिविल जज ने मकान में किसी प्रकार के कब्जा दखल में स्थगन आदेश भी पारित किया था लेकिन फौजी अदालत के आदेश को नहीं मानता और बलपूर्वक तानाशाही से फौजी ने आधी रात को दर्जनों गुंडो की फौज लेकर ताला तोड़कर मकान कब्जा कर लिया है सिराथू तहसील क्षेत्र के केन गांव का रहने वाला यह फौजी बाहुबली अतीक बनने का प्रयास कर रहा है और कानून नियम के विपरीत खुलेआम गुंडई पर यह उतारू है इसकी गिरफ्तारी कराए जाने और फौजी के कब्जे से मकान को खाली कराए जाने की मांग रीता केसरवानी ने पुलिस प्रशासन से की है