कौशाम्बी: कहासूनी विवाद में‌ मां-बेटे की कुल्हाड़ी और फरसे से हत्या, गांव दहशत का माहौल

एसपी बृजेश श्रीवास्तव ने लापरवाही बरतने में चरवा थाना प्रभारी सहित हल्का एस आई व बीट अरक्षी को किया निलंबित

कौशाम्बी : चरवा थाना क्षेत्र के काजू गांव में सोमवार की देर रात मामले विवाद में मां बेटे पर कुल्हाड़ी और फरसा से हमला कर दिया गया दोनों बेहोश होकर गिर गए जबकि आरोपी वहां से भाग निकला ग्राम प्रधान की सूचना पर पुलिस ने मां और बेटे को मेडिकल कॉलेज पहुंचा जहां डॉक्टरों के द्वारा उनका मृत घोषित कर दिया गया वहीं पीड़ित परिवार से बातचीत के बाद आरोपियों की गिरफ्तारी के लिए एसएसपी ने तीन टीम गठित कर दी। डबल मर्डर से गांव सहित पुरे इलाके में सनसनी मच गयी।

काजू निवासी 20 वर्षीय सरजीत पुत्र संगम लाल का गांव के धनी पुत्र संतोष से विवाद चल रहा था लोगों के अनुसार सरजीत की छोटी बहन दिमाग के रूप से कमजोर है आरोपी उसे बिस्कुट आदि मांगते थे सरजीत इसे पसंद नहीं करता था इसी बात को लेकर एक दिन पहले विवाद हुआ था सोमवार रात को सर्दी जैसे ही घर पहुंचा इसी बात को लेकर दोनों के बीच गाली गलौज शुरू हुई सरजीत के विरोध करने के बाद शनिवार उसके साथियों ने फरसा व कुल्हाड़ी से हमला कर दिया इस दौरान सरजीत की सर फट गया और मां संगीता देवी 42 वर्ष अपने बेटे को बचाने दौड़ी इस दौरान उन लोगों ने मां पर भी हमला कर दिया इसके बाद घायल अवस्था में इन्हें जिला अस्पताल पहुंचाया गया जहां डॉक्टर द्वारा दोनों को मृत घोषित कर दिया गया।

बता दें किं कल रात्रि में सत्यजीत पुत्र संगम लाल धोबी निवासी ग्राम काजू, थाना चरवा, जनपद कौशाम्बी द्वारा सूचना दी गई कि उसके गांव के ही शनी व श्रवण (पुत्रगण संतोष सरोज) तथा श्रीमती शांति देवी( पत्नी संतोष सरोज) ने अपनी पुत्री से वादी उपरोक्त के भाई कल्लू उर्फ सर्वजीत का संबंध बताकर रात्रि करीब 9 बजे कुल्हाड़ी से हमला कर दिया, जिस पर थाना चरवा पुलिस द्वारा तत्काल मौके पर जाकर गंभीर रूप से घायल कल्लू उर्फ सर्वजीत तथा उसकी मां संगीता को 108 एंबुलेंस से जिला अस्पताल में भर्ती कराया गया। जहां इलाज के दौरान दोनों घायलों की मृत्यु हो गई है। प्रकरण में थाना चरवा पुलिस द्वारा दोनों शवों को पोस्टमार्टम हेतु मोर्चरी भेजा गया है । उच्चाधिकारियों द्वारा घटना स्थल का निरीक्षण किया गया है तथा मौके से फील्ड यूनिट द्वारा आवश्यक साक्ष्य संकलित किए गए हैं। प्रकरण में तत्काल थाना चरवा में अभियोग पंजीकृत करते हुए नामजद एक अभियुक्त श्रवण को हिरासत में लेकर पूछताछ की जा रही है। अन्य आरोपियों की गिरफ्तारी के लिए SOG टीम सहित अन्य टीम लगाई गई हैं। प्रकरण में शीघ्र ही गिरफ्तारी कर नियमानुसार अग्रिम विधिक कार्यवाही की जाएगी।

वही मामले की गम्भीरत को देखते हुये तत्काल प्रभाव से एसपी बृजेश कुमार श्रीवास्तव ने लापरवाही बरतने वाले पुलिस में चरवा थाना प्रभारी सहित हल्का एसआई व बीट अरक्षी को  निलंबित कर दिया है और उच्च अधिकारी को जांच के आदेश के दिया हैं।

Leave a Comment

error: Content is protected !!