उत्तर प्रदेश: पुलिस अधीक्षक बांदा अंकुर अग्रवाल के कुशल निर्देशन में जनपद बांदा में अपराध एवं अपराधियों पर नियंत्रण लगाने की भरपूर कोशिश की जा रही है। इसी क्रम में अपर पुलिस अधीक्षक बांदा श्री शिवराज व क्षेत्राधिकारी बबेरु सौरभ सिंह के निकट पर्यवेक्षण में सुबह थाना बिसण्डा पुलिस द्वारा गश्त एवं चेकिंग की गयी। चेकिंग के दौरान बिसण्डा-बबेरु रोड मण्डी समिति के पास से पांच अभियुक्तों को गिरफ्तार किया गया।
अभियुक्तों द्वारा एक ट्रक व एक डीसीएम में क्रूरतापूर्वक पशुओ को लादकर ले जा रहे कुल 18 भैंसे व 32 पड़वा बरामद किये गये। जानकारी के लिये बता दे कि डीसीएम में कुल 18 भैंसे व 03 पड़वा तथा ट्रक में कुल 29 पड़वा थे। पूछताछ में अभियुक्तों द्वारा बताया गया कि सभी पशुओं को सतना (म0प्र0) से जनपद फतेहपुर ले जाया जा रहा था। अभियुक्तों को गिरफ्तार करते हुए इस सम्बन्ध में थाना बिसण्डा में अभियोग पंजीकृत किया गया है।
बरामदगी
- 18 नग भैंसे व 32 नग पड़वा
- 01 ट्रक (परिवहन में प्रयुक्त)
- 01 डीसीएम (परिवहन में प्रयुक्त)
गिरफ्तार अभियुक्त
- मो0 वसीम पुत्र इकबाल हुसैन निवासी जमडी थाना अनूपपुर जनपद अनूपपुर (म0प्र0)।
- डब्बू यादव पुत्र अशोक यादव निवासी बजराह टोला कोतवाली सतना जनपद सतना(म0प्र0)।
- इरशाद पुत्र एहसान खान निवासी खूंटी कोतवाली सतना जनपद सतना (म0प्र0)।
- इमरान अहमद पुत्र मोइन अहमद निवासी गढ़िया टोला सिविल लाइन सतना (म0प्र0)।
- शादाब पुत्र हारुन निवासी मूरतगंज थाना कोखराज जनपद कौशाम्बी।
पंजीकृत अभियोग
मु0अ0सं0 67/25 धारा 11(1)(डी) पशु क्रूरता निवारण अधि0 1960 थाना बिसण्डा जनपद बांदा।
गिरफ्तार करने वाली टीम
- प्र0नि0 बिसण्डा सुरेश कुमार सैनी
- उ0नि0 लालाराम
- हे0कां0 शिवलाल यादव
- हे0कां0 प्रदीप कुमार