सप्तक सिंगिंग एकेडमी का हुआ भव्य शुभारंभ

 

*भरवारी कौशाम्बी* नगर पालिका परिषद भरवारी अंतर्गत शिशुमंदिर कॉलोनी में सप्तक सिंगिंग एकेडमी का शुभारंभ मुख्य अतिथि एवं चायल के पूर्व विधायक संजय गुप्ता द्वारा मा सरस्वती के चित्रों पर माला फूल एवं दीप प्रज्वलिप्त कर फीता काटकर किया गया इस कार्यक्रम के निदेशक दिव्यांशु सोनी ने बताया कि हमारे यहां शिक्षित अनुभवी शिक्षकों द्वारा गीत एवं ढोलक हारमोनियम गिटार बैंजो एवं सभी प्रकार के बाद यंत्र को सिखाया जाता है जिसका शुल्क बहुत कम रखा गया है lकार्यक्रम के दौरान विशिष्ट अतिथि प्रशांत केशरी ने अपने संबोधन में बच्चों के भविष्य के संदर्भ में बताया तत्पश्चात मुख्य अतिथि एवं चायल के पूर्व विधायक संजय गुप्ता के द्वारा उनके भविष्य के संबंध में बताते हुए कहा कि आज हम लोगो के सामने पूर्व विधायक संजय गुप्ता बैठे हैं इनके अथक मेहनत एवं परिश्रम की वजह से इतने ऊंचे मुकाम तक पहुंचे है जो किसी से नहीं छिपा है lभरवारी हाइवे को बेशक परसरा के नाम से लोग जानते हो लेकिन असली नाम परसरा हाइवे की जगह रिद्धि सिद्धि एवं केपीएस के नाम से ज़्यादा प्रचलित है l

यह इनकी मेहनत ईमानदारी का परिणाम है कि भरवारी को चमकाने में कोई कोर कसर नहीं छोड़ी l बाद में दो प्राथमिक विद्यालय सौराई खुर्द विद्यालय की छात्रा छाया एवं संतोषी को उक्त एकेडमी के निदेशक दिव्यांशु सोनी ने निशुल्क शिक्षा देने की बात की वही चायल के पूर्व विधायक संजय गुप्ता ने दोनों की शिक्षा पूर्ण हो जाने पर दोनों को एक एक लाख रुपए की मुफ्त स्कूटी देने की घोषणा की जिस पर मौजूद लोगों ने ताली बजाकर कर स्वागत किया l इसके बाद दिव्यांशु सोनी ने साल पहनाकर एवं मेमोरेंडम देकर स्वागत किया lइस मौक़े पर रचना सोनी संजीव कुमार मीर सिंह आदि काफी लोग मौजूद थे l

Leave a Comment

error: Content is protected !!