*कौशाम्बी ।* रमजान और होली को लेकर सैनी पुलिस ने पीएसी बल के साथ अजुहा कस्बे में मिश्रित आबादी वाले इलाकों में रूट मार्च कर शांतिपूर्ण ढंग से त्यौहार मनाए जाने की अपील किया ।
रमजान और होली त्योहार को देखते हुए पुलिस प्रशासन पूरी तरह सतर्क है। पुलिस अधीक्षक बृजेश श्रीवास्तव के निर्देश पर कोतवाली प्रभारी सैनी बृजेश कुमार करवरिया ने पुलिस व पीएसी बल के साथ सैनी कोतवाली के अजुहा कस्बे में सड़कों व गलियों में रूट मार्च किया। इस दौरान पुलिस बल अजुहा कस्बे के भोला चौराहे से होते हुए लाई मंडी , पुरानी गल्ला मंडी , शायरी माता चौराहे , शान्ति नगर , कृष्णा नगर , अंबेडकर नगर , नया नगर , गांधी नगर , इंदिरा नगर होते हुए जी टी रोड का भ्रमण कर रमजान व होली को शांतिपूर्वक मनाने की अपील किया ।
इस दौरान कोतवाली प्रभारी बृजेश करवरिया ने दो पहिया वाहन चालकों को हेलमेट व नाबालिक को ई रिक्शा न चलाने की नसीहत देते हुए नशे की हालत में वाहन न चलाए जाने को कहा साथ ही कोतवाली प्रभारी ने कहा कि त्यौहार में कोई उपद्रव करता है तो कड़ी कानूनी कार्यवाही की जाएगी । इस मौके पर कोतवाली प्रभारी के साथ चौकी प्रभारी अजुहा जितेंद्र प्रताप सिंह , उपनिरीक्षक आलोक राज , नंदू यादव सहित पुलिस व पीएसी के जवान मौजूद रहे ।