*पैदल चलने वाला पुल प्लेट फार्म नंबर 1 से प्लेट फार्म 2/3 पर जा कर हो जाता है समाप्त*
*इससे लाइन उस पार से आने वाले वरिष्ठ नागरिकों एवं मासूम बच्चों को लाइन पार करने में होती है दिक्कत*
*भरवारी कौशाम्बी* नगर पालिका परिषद भरवारी रेलवे स्टेशन पर पैदल चलने वाला पुल जो कि एक नंबर से होता हुआ प्लेट फार्म नंबर दो एवं तीन पर जा कर समाप्त हो जाता है lयहां तक तो बहुत अच्छा बना हुआ है l अब सवाल उठता है कि प्लेट फार्म नंबर तीन के बाद शिशु मंदिर कॉलोनी गुलाब बिहार मेहता रोड नया बाजार सिंघिया गेरसा बिसारा परसरा आदि नगर पालिका परिषद सीमा अंतर्गत लोगों को रेलवे क्रासिंग बंद होने पर सभी लोग शिशु मंदिर कॉलोनी होकर ही ट्रेनों को पकड़ते है जिसकी वजह से यात्रियों को लाइन पार करना तथा प्लेट फार्म पर चढ़ना बहुत ही टेढ़ी खीर है lऐसे में यात्रियों के सामने एक बहुत ही महत्वपूर्ण विषय यह है कि रेलवे क्रासिंग बंद हो उसी के साथ प्लेट फार्म नंबर तीन के बगल में लूप लाइन मे मॉल गाड़ी खड़ी हो तो ऐसे में वरिष्ठ नागरिकों एवं नन्हे मुन्ने बच्चों के सामने बहुत ही विकराल समस्या खड़ी हो जाती है l
यहां के स्थानीय लोग मनोज कुमार पूर्व सभासद मोहम्मद हुसैन उर्फ़ मन्नान जय सिंह सुशील कुमार अजय कुमार अतिन कुमार सुरेश चंद्र लोहा बब्बू अग्रवाल आदि लोगो ने उक्त पुल को दो तीन नंबर प्लेट फार्म से बढ़ाकर दोनों लूप लाइन को पार करते हुए इसका सीमा विस्तार करने की मांग उत्तर मध्य रेलवे के प्रबन्धक प्रयागराज से करते हुए इस विकराल समस्या को संज्ञान ले कर समाधान करने की मांग की है जिससे प्रतिदिन इस पार से उस पार तक जाने वाले यात्रियों को ट्रेन पकड़ने में आसानी हो सबसे ज़्यादा परेशानी वरिष्ठ नागरिकों एवं नन्हे मुन्ने बच्चों एवं दिव्यांग व्यक्तियों को होती है उन्हें अपनी यात्रा करने में मदद मिल सके l