मंझनपुर मुख्यालय में पुलिस फोर्स के साथ एसपी ने किया पैदल गस्त

*कौशाम्बी* कानून व्यवस्था को चुस्त दुरुस्त बनाए रखने के उद्देश्य से पुलिस अधीक्षक बृजेश श्रीवास्तव ने शुक्रवार को पुलिस फोर्स के साथ मंझनपुर मुख्यालय के कस्बे में पैदल भ्रमण किया है इस दौरान उन्होंने कानून व्यवस्था की जानकारी ली और आम जनमानस से वार्ता कर सुरक्षा का भरोसा दिलाया है इस दौरान मंझनपुर क्षेत्राधिकारी और मंझनपुर कोतवाल भारी पुलिस फोर्स के साथ मौजूद रहे पुलिस अधीक्षक के निर्देश पर पूरे जिले के थाना पुलिस और चौकी पुलिस ने अपने-अपने थाना क्षेत्र में पैदल भ्रमण कर कानून व्यवस्था का जायजा लिया वाहनों की चेकिंग की वाहन चालकों को यातायात नियमों का पालन करने का निर्देश दिया और सड़क पर वाहन न खड़ा करने का निर्देश वाहन चालकों को दिया है आम जनमानस से बात करके पुलिस फोर्स ने उन्हें सुरक्षा का भरोसा दिलाया है।

Leave a Comment

error: Content is protected !!