प्रयागराज । शहर के करेली में ठेकेदार सलाउद्दीन (50) की हत्या कर दी गई। ठेकेदार को चाकू से गोदकर मौत के घाट उतारा गया। उसके सिर को वजनी पत्थर से कुचला गया है। हत्या के बाद कातिलों ने शव को एक नवनिर्मित मकान में फेंकने के बाद मकान में बाहर से ताला लगा दिया। ठेकेदार बृहस्पतिवार को दोपहर से ही लापता था। परिजन उसकी खोजबीन में जुटे थे। शुक्रवार को सुबह शव मिलने पर इलाके में सनसनी फैल गई। पुलिस मामले की छानबीन में जुट गई है। शव को पोस्टमार्टम के लिए भेजा गया है। परिजनों ने फिलहाल किसी से रंजिश होने की बात से इनकार किया है। पुलिस कई पहलुओं पर पड़ताल कर रही है।
पुलिस के मुताबिक, करेली निवासी सलाउद्दीन ठेकेदारी करते थे। गुरूवार को वह निजी काम से घर से बाहर निकले थे। इसके बाद वह वापस नहीं लौटे। देर रात वह घर नहीं लौटे तब परिजनों ने उनके मोबाइल पर सम्पर्क किया, लेकिन फोन बंद जाने लगा। काफी खोजबीन के बाद ठेकेदार का कहीं सुराग नहीं मिला तब परिजनों ने अनहोनी की आशंका जताते हुए करेली थाने में गुमशुदगी दर्ज कराई। शुक्रवार सुबह परिजनों को नवनिर्मित मकान में ठेकेदार का शव मिलने की जानकारी हुई। मौके पर पहुंचे परिजनों ने बताया कि हत्यारों ने बेरहमी से चाकू से गोदकर सलाउद्दीन की हत्या कर दी। जिसके बाद वजनी पत्थर से उनका सिर कुचल दिया। मकान की फर्श पर खून बिखरा पड़ा था।
वहीं, मौके पर पहुंची पुलिस ने फॉरेसिंक टीम की मदद से घटनास्थल से कुछ साक्ष्य एकत्र किए। पुलिस ने बताया कि परिजनों ने किसी पर भी कोई आरोप नहीं लगाया है। फिलहाल, पुलिस पुरानी रंजिश, प्रेमप्रंसग, अवैध सम्बन्ध जैसे पहलुओं पर जांच कर रही है। इसके साथ मृतक के मोबाइल को जब्त कर सीडीआर रिपोर्ट खंगाली जाएगी। पुलिस ने बताया कि ठेकेदार की हत्या करने के बाद हत्यारों ने मकान में शव फेंक दिया। इसके बाद हत्यारे मकान में ताला लगाकर वहां से भाग निकले। फिलहाल, पोस्टमार्टम रिपोर्ट आने के बाद ही मौत का कारण स्पष्ट होगा।