*जिलाधिकारी ने की व्यापार बन्धु समिति की बैठक*
*कौशाम्बी।* जिलाधिकारी मधुसूदन हुल्गी द्वारा उदयन सभागार में जनपद स्तरीय व्यापार बन्धु समिति की बैठक की गई। जिलाधिकारी ने व्यापारियों की समस्याओं को सुनकर सम्बन्धित अधिकारियों को शीघ्र निस्तारित करने के निर्देश दियें।
बैठक में जिलाधिकारी ने सभी अधिकारियों से कहा कि व्यापार बन्धु एवं उद्योग बन्धु की बैठक को गम्भीरता से लिया जाय तथा व्यापारियों की समस्याओं को प्राथमिकता के आधार पर निस्तारित किया जाय। उन्होंने उपायुक्त उद्योग को निर्देशित किया कि व्यापारियों की समस्याओं को सम्बन्धित अधिकारियों से समन्वय कर निस्तारित कराया जाय तथा क्षेत्र भ्रमण कर भी व्यापारियों की समस्याओं का निस्तारण कराया जाय।
पिछली बैठक में पूरब पश्चिम शरीरा में बने शवदाहग्रह में बाउड्रीवाल एवं इंटरलाकिंग कराने की मांग की गई थी, जिस पर बताया गया कि अवर अभियन्ता, नगर पंचायत पूरब पश्चिम शरीरा द्वारा आगणन तैयार कर प्रस्ताव पारित किया जा चुका है, जिस पर जिलाधिकारी ने कहा कि शासन द्वारा प्राप्त धनराशि से निविदा एवं निर्माण की कार्यवाही जल्द की जाय। देवीगंज में 200 केवीए का नया ट्रान्सफार्मर लगाये जाने की मांग की गई थी, जिस पर अधिशासी अभियंता विद्युत द्वारा बताया गया कि प्रस्ताव तैयार कर बिजनेश प्लान में भेजा जा चुका है, बजट प्राप्त होते ही अग्रित कार्यवाही की जायेंगी। सिराथू नगर से गुजरने वाली रोडवेज बसों के ठहराव के लिए स्थान चिहिन्त करते हुए शाइनबोर्ड व टीनशेड लगाये जाने की मांग की गई थी, जिस पर सहायक क्षेत्रीय प्रबन्धक लीडर रोड डिपो द्वारा अवगत कराया गया कि शीघ्र ही सर्वे कराकर निर्माण की कार्यवाही सुनिश्चित की जायेंगी। जिस पर जिलाधिकारी ने जल्द से जल्द कार्यवाही सुनिश्चित कराने के निर्देश दियें।इस अवसर पर मुख्य विकास अधिकारी अजीत कुमार श्रीवास्तव, अपर जिलाधिकारी प्रबुद्ध सिंह, तीनों तहसीलों के उप जिलाधिकारी उपायुक्त राज्यकर राजेश कुमार मौर्य एवं उपायुक्त उद्योग सहित अन्य अधिकारीगण तथा व्यापारीगण अरविन्द केसरवानी प्रशान्त नीरज बनारसी प्रवेश केसरवानी एवं शिवम केसरी सहित अन्य व्यापारीगण उपस्थित रहें।