तिंदवारी नगर पंचायत की गौशाला बनी प्रेरणा, गौसेवा के लिए उठी आवाज

तिंदवारी नगर पंचायत द्वारा संचालित गौशाला से सभी गौशाला संचालक ले सकते हैं प्रेरणा

आज विश्व हिंदू महासंघ गोरक्षा समिति के जिला अध्यक्ष महेश कुमार प्रजापति अपनी टीम के साथ तिवारी नगर पंचायत द्वारा संचालित तिंदवारी नगर पंचायत गौशाला में पहुंचे।

गौशाला, तिंदवारी नगर पंचायत गौशाला, गौसेवा, गोरक्षा, विश्व हिंदू महासंघ, पशुसेवा, धर्म, समाजसेवा, गायों की देखभाल

देखा कि गौशाला में सभी प्रकार की व्यवस्थाएं उपलब्ध है जैसे की हरा चारा गेहूं का भूसा पौष्टिक आहार आदि।

सभी प्रकार की व्यवस्था मिली और देखा की गौशाला में कितने सुंदर आकृति बनाकर सजाया गया है।

जिससे आप अभी देख कर अचंभित रह जाएंगे आगे जिला अध्यक्ष महेश कुमार प्रजापति ने बताया।

इस प्रकार की गौशाला संचालित करने से आम जनमानस के बीच में भी अच्छा मैसेज जाता है।

जिससे वह गौशाला में जाकर स्वयं दान कर सकता है।

और आगे उन्होंने बताया कि अधिकतर गौशालाओं में सिर्फ सुखी पराली खिलाकर गोवंशों को जिंदा रखा जा रहा है।

और गौशालाओं में संख्या बढ़ाकर डिमांड लगाई जा रही है

लगातार शिकायत करने के बाद भी जिम्मेदारों के खिलाफ कार्रवाई नहीं होती कई गौशालाओं की संख्या भी कराकर अवगत भी कराया गया।

लेकिन अभी तक कोई कार्रवाई नहीं कराई गई आगे तिंदवारी नगर पालिका अध्यक्ष प्रतिनिधि रमेश चंद साहू ने बताया।

गौ सेवा करना मेरा पहला धर्म है इस प्रकार सभी को गौ सेवा करने का पहला धर्म होना चाहिए।

लेकिन लोग गौशाला के नाम पर सिर्फ पैसा लूटा जा रहा है जिसे कहीं ना कहीं सरकार की छवि खराब हो रही है और गोवंशों को भूख मारा जा रहा है

अपने आस पास की सभी ताजी खबरों को पाने के लिए हमारे सोशल मीडिया पेज या हमारे व्हाट्सएप ग्रुप से जुड़िए।

रिपोर्ट सदीप दीक्षित बांदा

पढ़े प्रयागराज की लेटेस्ट खबर।

Leave a Comment

error: Content is protected !!