पुलिस के भेजने के बाद अपनी रकम लेने पहुंचे दलितों को दबंगों ने बेरहमी से पीटा

*थाना पुलिस ने एक बार फिर इस मामले में कर दी पुलिस वर्दी कलंकित*

*कौशाम्बी।* विदेश भेजने के नाम पर दो लाख रुपए से अधिक की ठगी करने वाले अतीक गैंग के गुर्गों के खिलाफ दलित परिवार ने शिकायत कर पुलिस महकमें से इंसाफ मांगा था जांच के दौरान थाना पुलिस ने मुकदमा लिखने के बजाय दलित परिवार का समझौता कराते हुए यह कहा कि वह दबंग के घर जाकर के अपने द्वारा दी गई रकम उनसे वापस ले ले जब दबंग के घर अपनी रकम वापस लेने दलित गए तो उन्हें अपनी रकम तो नहीं मिल सकी लेकिन दबंगों ने दलित परिवार को बेरहमी से पीट दिया है जिससे दलित परिवार के लोगों को चोट आई है मामले की शिकायत फिर अपर पुलिस अधीक्षक से दलित परिवार ने की है अब सवाल उठता है कि थाना पुलिस अतीक गैंग के गुर्गों के विरुद्ध मुकदमा दर्ज कर लेती तो दलित परिवार पर हमला न होता अतीक गैंग के गुर्गों के घर में पुलिस द्वारा दलित को भेजने के बाद दलित पर हमला के बाद एक बार फिर संदीपनघाट थाना पुलिस के कार्यों पर बड़े सवाल खड़े हो गए हैं।

जानकारी के मुताबिक संदीपन घाट थाना क्षेत्र के मूरतगंज पुलिस चौकी क्षेत्र के रहने वाले जीशान पुत्र अख्तर निवासी जलालपुर बोरियों ने विदेश भेजने के नाम पर पीड़ित मनोज कुमार सरोज पुत्र सूरजदीन निवासी दानपुर तहसील मंझनपुर से दो लाख सत्तर हजार लिए थे। लेकिन ना तो उसे वीजा पासपोर्ट दिया गया ना उसे विदेश भेजा गया और ना उसकी रकम वापस दी गई मामले की शिकायत संदीपन घाट पुलिस से हुई थी पुलिस ने दोनों पक्षों को बुलाया और बाद में मनोज से कहा था कि वह जीशान के घर जाकर अपना पैसा ले ले 2 मार्च 2025 को उनके घर पैसा लेने मनोज गया था पुलिस के कहने की बाद जब मनोज उनके घर पहुंचा तो दर्जनों लोग जीशान, जीशान की मां, जीशान की बहन, जीशान का चाचा शेरे, वाशिल अहमद निवासी खागा, ग्राम जलालपुर बोरियों के प्रधान के साथ चार-पांच अन्य लोग आए और मनोज को गाली देते हुए कहने लगे भाग जाओ साले पासी नहीं काट डालेंगे। इस दौरान दबंगों ने मनोज की पत्नी के साथ अश्लीलता की वह अश्लील शब्द कहे जिससे वह समाज में बुरी तरह लज्जित हुई। मामले की शिकायत जब पीड़ित दलित थाना संदीपनघाट पुलिस से फिर किया लेकिन थाना पुलिस उल्टा दबंग लोगों के दबाव में मनोज को डांट कर भगा दिया थाना पुलिस ने एक बार फिर इस मामले में पुलिस वर्दी कलंकित कर दी है मनोज ने कहा कि साहब यह लोग कहते हैं कि यह अतीक अहमद के साथ काम कर चुके हैं और यह बड़े खतरनाक लोग हैं यह मुझे नहीं पैसा देंगे और मेरी हत्या भी करवा देंगे तीनों ने कहा है कि उनकी ऊंची पकड़ है। मामले में पीड़ित ने रोते हुए बताया कि दबंग के आगे इलाकाई पुलिस उनके पीछे दुम हिलाती नजर आती है। मामले में अपर पुलिस अधीक्षक राजेश सिंह ने मुकदमा पंजीकृत कर कार्रवाई के आदेश दे दिए।

 

Leave a Comment

error: Content is protected !!