कौशाम्बी: जनपद के तहसील चायल अंतर्गत सीरियावा कला में पिछले कई सालों से चली आ रही समस्या का राजस्व विभाग ने समाधान कर दिया। पूरा मामला कौशांबी जनपद के चायल तहसील अंतर्गत सिरियावा कला का है जहां कई सालों से चल रहे मामले पर न्यायालय उप जिलाधिकारी ने विराम लगाया, गाटा संख्या 321 की पैमाइश कर मौजूदा प्रधान मोहम्मद साजिद पुत्र मोहम्मद कासिम निवासी सीरियवा कला तहसील चायल जनपद कौशांबी के नाम पर पत्थर गाड़ आदेश कर दिया है.
मौजूदा प्रधान मोहम्मद साजिद का आरोप है कि पूर्व प्रधान अशर्फी लाल उनकी छवि को धूमिल करने के लिए पिछले कई सालों से साजिश रच रहा है जिसके चलते प्रशासन के समक्ष अलग-अलग पैतरे आजमाता रहा है जिसके कारण मोहम्मद साजिद को अपनी ही भूमि धरी जमीन पर कब्जा पाने में काफी दिक्कतों का सामना करना पड़ा था, इसके बाद मोहम्मद साजिद द्वारा कई बार अधिकारियों को इस संबंध में अवगत कराया गया, अधिकारियों द्वारा कई बार पैमाइश की गई लेकिन वहां पर विवाद की समस्या को देखते हुए मौजूदा प्रधान अपनी ही जमीन पर काबिज ना हो सका अंत में मोहम्मद साजिद ने न्यायलय की धारा 24 की कार्यवाही का सहारा लिया इसके बाद मोहम्मद साजिद की भूमि धरी जमीन की नाप कर 321 गाटा संख्या सुरक्षित कर पूर्व प्रधान अशर्फी लाल को राजस्व अधिकारी द्वारा फटकार लगाई गई साथ ही यह हिदायत भी दी गई कि अगर तुम्हारे द्वारा किसी प्रकार की बदतमीजी की। तो तुम्हारे खिलाफ कानूनी कार्यवाही सुनिश्चित की जाएगी,तुम्हारी जमीन 322 गाटा संख्या है और वह सड़क से काफी पीछे है। और तुम अपनी भूमि के स्वामी हो. 321 गाटा संख्या में तुम्हारे द्वारा किसी भी प्रकार की समस्या पाई गई तो तुम्हारे खिलाफ कार्यवाही की जाएगी