बेटी बचाओं बेटी पढ़ाओं विषय पर नुक्कड़ नाटक का आयोजन

*कौशाम्बी।* प्राथमिक विद्यालय यूसुफपुर रारा में चल रहे महामाया राजकीय महाविद्यालय की राष्ट्रीय सेवा योजना के विशेष शिविर के अंतर्गत आज छठवें दिन की शुरुआत योगाभ्यास से प्रारंभ हुई तत्पश्चात् स्वयंसेवकों ने कार्यक्रम अधिकारी डॉ पवन कुमार के नेतृत्व में गांव में बेटी बचाओं बेटी पढ़ाओं पर रैली एवं दीवाल लेखन के माध्यम से जन जागरूकता का प्रचार कराया। गांव में कल्पना , सावन , गौरव ,लक्ष्मी आदि की टीम द्वारा बेटी बचाओं बेटी पढ़ाओं विषय पर नुक्कड़ नाटक प्रस्तुत किया गया। शिविर में लौटकर भोजन समिति द्वारा बनाए गए भोजन को ग्रहण किया। इसके उपरांत बौद्धिक सत्र में मुख्य अतिथि जिला प्रोबेशन अधिकारी की प्रतिनिधि श्रीमती मालती देवी ने नारी सशक्तिकरण को लेकर सुमंगला योजना की विस्तार से चर्चा की। जिसके अन्तर्गत दो बेटी होने पर सरकार द्वारा सहायता प्रदान की जाती है।

महाविद्यालय के संरक्षक एवं प्राचार्य प्रोफेसर शैलेन्द्र तिवारी ने शिविरार्थियों का उत्साहवर्धन करते हुए कहा कि प्रत्येक स्वयंसेवक/स्वयंसेविकाएं समाज को आइना दिखाने का काम करते हैं। प्रोफेसर(डॉ०) अनिल कुमार सोनकर ने नारी स्वालम्बन के लिए शिविरार्थियों को जागरूक करने का प्रयास किया। कार्यक्रम का संचालन कार्यक्रम अधिकारी डॉक्टर पवन कुमार द्वारा किया गया इस अवसर पर डॉ अनिल कुमार सोनकर, डॉ अनिल कुमार, डॉ अजय कुमार, डॉ० नीलम बाजपेयी, डॉ० रीता दयाल,डा भावना केसरवानी, डॉ तरित अग्रवाल, डॉ रमेश चन्द्र, डॉ सन्तोष कुमार, डॉ शैलेश कुमार एवं विशेष शिविर में सम्मिलित समस्त स्वयंसेविकाएं स्वयंसेवक उपस्थित रहे।

Leave a Comment

error: Content is protected !!