*कौशाम्बी* आगामी रमजान व होली के त्यौहारों में अमन चैन और कुशलता पूर्वक त्योहार मनाए जाने को लेकर कोखराज थाना प्रभारी चन्द्र भूषण मौर्य व उप निरीक्षक सन्तोष ने अपने समस्त पुलिस कर्मियों के साथ कोखराज क्षेत्र के चाकवन चौराहा में पैदल गस्त कर सभी दुकानदार व रेहड़ी ठेला वाले को हिदायत दिया कि रोड पर अतिक्रमण न करें उन्होंने कहा कि अतिक्रमण करने से आमजनमानस को परेशानी होती है इसलिए अतिक्रमण तत्काल हटा ले यदि मना करने के बाद भी नही माने तो कार्यवाही किया जाएगा दुकानदारों को कहा कि वह निर्भीक होकर अपनी दुकानें खोले पुल के नीचे तमाम आने जाने वाले दो पहिया वाहनों को चेक किया और कागजात भी चेक किया हिदायत देते हुए कहा कि बिना हेलमेट लगाए बाइक न चलाये पैदल गस्त के दौरान उन्होंने देखा कि शराब ठेका में भीड़ लगी है उन्होंने साफ शब्दों में कहा कि शराब ठेका में भीड़ न लगने पाए और कोई भी ब्याकित रोड पर बैठ कर शराब न पीयें यदि रोड पर शराब पीते हुए दिखा तो कड़ी कार्यवाही होगी गस्त के दौरान लोगों से पूछताछ कर समस्याओं को ध्यान में रखते हुए बातचीत की गयी जिसमें हिन्दू मुस्लिम दोनों समुदायों को आपस में मिलजुलकर शांतिपूर्ण तरीके से त्योहारों को मनाने के लिए कहा जिससे आपसी भाईचारा बना रहे प्रभारी निरीक्षक ने कहा कि यदि कोई भी किसी प्रकार की समस्या आती हैं तो तत्काल सीयूजी नम्बर पर सूचना दे यदि कोई भी ब्यक्ति त्योहार में माहौल खराब करता है तो उसके साथ कड़ी कार्यवाही की जाएगी मौके पर उप निरीक्षक सन्तोष कुमार, एसआई हरीश तिवारी,अशोक दुबे, सकील अहमद ,आशीष कुमार मौर्य, आदि पुलिस कर्मी की मौजूदगी में पैदल गस्त किया गया।