चार्ज संभालते ही सम्पूर्ण समाधान दिवस में आए शिकायती पत्र पर दिए धड़धड़ आदेश

एसडीएम आकाश सिंह ने कई मामलों में खुद ही फोन लगाकर मामलों की ली जानकारी

कौशांबी चायल तहसील में आयोजित संपूर्ण समाधान दिवस में एसडीएम आकाश सिंह का अंदाज कुछ अलग ही नजर आया। वे समस्याओं को सुनते ही मौके पर ही तत्काल आदेश जारी कर रहे थे। कई मामलों में उन्होंने खुद ही संबंधित अधिकारियों को फोन लगाकर जानकारी ली और समस्या के समाधान के निर्देश दिए। शासन की मंशा के अनुरूप जनता की समस्याओं के त्वरित निस्तारण के लिए आयोजित इस समाधान दिवस में एसडीएम ने पूरी तत्परता दिखाई। उनके इस अंदाज ने लोगों को काफी पसंद किया

समस्याओं का त्वरित निस्तार

इस दौरान विभिन्न विभागों से जुड़ी लगभग 29 से अधिक शिकायतें दर्ज हुईं, जिनमें से 02 का निस्तारण मौके पर ही कर दिया गया। जिन मामलों में तत्काल समाधान संभव नहीं था, उनके लिए संबंधित अधिकारियों को समय-सीमा तय कर निर्देश दिए गए।

खुद फोन कर लिए अपडेट

कुछ मामलों में लापरवाही सामने आने पर एसडीएम ने अधिकारियों को फटकार भी लगाई। भूमि विवाद, पेंशन, राशन, विद्युत आपूर्ति से जुड़े मामलों में उन्होंने खुद फोन करके स्थिति की जानकारी ली और समाधान के निर्देश दिए।

जनता ने की सराहना

एसडीएम के इस तेज-तर्रार रवैये से लोग बेहद प्रभावित हुए और उनकी कार्यशैली की सराहना की। स्थानीय लोगों का कहना था कि अगर हर अधिकारी इसी तरह काम करे, तो आम जनता को इधर-उधर चक्कर नहीं लगाने पड़ेंगे।

इस समाधान दिवस में तहसीलदार, पुलिस, बिजली, स्वास्थ्य, राजस्व और अन्य विभागों के अधिकारी भी मौजूद रहे और अपनी-अपनी शिकायतों का जवाब देते नजर आए।

Leave a Comment

error: Content is protected !!