*मिर्जापुर :* एंटी करप्शन टीम ने थाना प्रभारी चील्ह को घूस लेते रंगे हाथों गिरफ्तार कर लिया है टीम के सदस्यों द्वारा घूस लेते हुए थाना प्रभारी को रंगे हाथ पकड़े जाने के बाद थाना प्रभारी नाक रगड़ते रहे छोड़ देने की मिन्नत करते रहे लेकिन एंटी करप्शन टीम के ऊपर फर्क नहीं पड़ा और जिस थाने में वह कोतवाल थे उसी थाने में उनके खिलाफ मुकदमा दर्ज कर हवालात में डाल दिया गया है पकड़े जाने के बाद बचने के लिए वह हाथ पैर पटकते रहे जिस पर SO चील्ह को घसीटकर एंटी करप्शन टीम ले गयी थाना प्रभारी निरीक्षक शिव शंकर सिंह को टीम ने पकड़ा जहां तमाशबीनों की भीड़ लग गयी हालांकि थानेदार के घूस लेते पकड़े जाने के पीछे वर्दी के लोगों के ही भूमिका सवालों में है जिन्होंने पर्दे के पीछे से भूमिका बना करके रणनीति बनाकर के घूस लेते हुए थानेदार को गिरफ्तार करवा कर जेल भिजवाया है
एंटी करप्शन टीम घसीटते हुए ले गई अपने साथ, चील्ह थाने से एंटी करप्शन टीम ने की अरेस्टिंग 2 दिन पूर्व जिगना थाने के दारोगा को भी पकड़ा था, एंटी करप्शन टीम कार्रवाई में जुटी दोनों कार्रवाई के बाद पूरे जिले में हड़कंप मचा है हालांकि और अभी तमाम पुलिस कर्मी ऐसे हैं कि उनकी जांच हुई तो वह भी घूस लेते गिरफ्तार हो सकते हैं