तृप्ति डिमरी की मुश्किलें बढ़ीं, ‘धड़क 2’ की रिलीज पर लटकी तलवार, CBFC में अटकी फिल्म

 

तृप्ति डिमरी, जिन्होंने ‘एनिमल’ फिल्म से बॉलीवुड में अपनी मजबूत पहचान बनाई, साल 2025 की शुरुआत उनके लिए अच्छी नहीं रही।

पहले उनके हाथ से अनुराग बसु की ‘आशिकी-3’ निकल गई, और अब उनकी आगामी फिल्म ‘धड़क 2’ की रिलीज पर तलवार लटक रही है।

‘धड़क 2’ की रिलीज में देरी:

करण जौहर ने पिछले साल तृप्ति डिमरी और सिद्धांत चतुर्वेदी स्टारर फिल्म ‘धड़क 2’ की घोषणा की थी।

यह फिल्म पहले पिछले साल नवंबर में रिलीज होने वाली थी, लेकिन निजी कारणों के चलते इसकी रिलीज डेट टाल दी गई।

इसके बाद मेकर्स ने फरवरी 2025 में फिल्म को रिलीज करने का मन बनाया, लेकिन उनका यह प्रयास भी असफल रहा।

अब खबर है कि होली पर फिल्म सिनेमाघरों में आएगी, लेकिन मेकर्स के इस प्लान पर भी पानी फिरता दिखाई दे रहा है।

 

CBFC में अटकी फिल्म:

फिल्म को अब तक सेंट्रल बोर्ड ऑफ फिल्म सर्टिफिकेट (CBFC) की तरफ से क्लीन चिट नहीं मिली है।

बॉलीवुड हंगामा की एक रिपोर्ट के अनुसार, फिल्म की कहानी जातिवाद से जुड़े मुद्दों को दर्शाती है।

CBFC की एग्जामिनिंग कमेटी और सेंसर बोर्ड मेंबर्स ने इस तरह का सब्जेक्ट चुनने के लिए मेकर्स की सराहना भी की है।

हालांकि, CBFC इस बात को लेकर अभी भी दुविधा में है कि वह फिल्म को क्या रेटिंग दे और जरूरत पड़ने पर कौन से सीन्स फिल्म से हटाए जाएं, ताकि किसी भी तरीके का विवाद खड़ा न हो।

फिल्म की कहानी और विवाद:

‘धड़क 2’ तमिल फिल्म ‘परियेरुम पेरुमल’ का हिंदी रीमेक है।

फिल्म में जातिगत भेदभाव, सामाजिक अन्याय और दलित समुदाय के संघर्षों को दर्शाया गया है।

फिल्म के अनाउंसमेंट पोस्टर से भी इसकी कहानी का अंदाजा लगाया जा सकता है।

Leave a Comment

error: Content is protected !!