संदिग्ध परिस्थितियों में पेड़ से लटका मिला अधेड़ का शव

 

*करारी* कौशांम्बी थाना करारी क्षेत्र के ग्राम म्योहरअंकुर पटेल के ईंट के भट्टे के बगल बाग में मंगलवार सुबह हुबलाल सरोज उम्र 50 वर्ष पुत्र कल्लू सरोज निवासी ग्राम म्योहर के शव के गले में गांठ लगा कर पेड़ से लटका रहा था परिजनों का कहना है कि फांसी लगाकर आत्महत्या कर ली गई है मृतक के गले में फंदा नहीं लगा था बल्कि गांठ लगाकर शव टंगा हुआ था आत्महत्या पर सवाल खड़े हो गए हैं कि क्या मरने के पहले गांठ लगाकर व्यक्ति मर जाएगा और मरने के बाद खुद पेड़ से लटक जाएगा मौके पर प्रभारी निरीक्षक चौकी प्रभारी पुलिस बल के साथ पहुंचे और शव को कब्जे में लेकर के पंचायत नामा भरते हुए पोस्टमार्टम हाउस भेज दिया है।

Leave a Comment

error: Content is protected !!