जिलाधिकारी द्वारा मंझनपुर ब्लाक के एदिलपुर ग्राम निवासी आयू पुत्र श्री विनय कुमार उम्र 2वर्ष के उनके घर जाकर उसके स्वास्थ्य के बारे में ली जानकारी

जिलाधिकारी द्वारा आयू को पोषण पोटली एवं फल किया प्रदान

कौशाम्बी: मा प्रधानमंत्री जी के वर्ष 2025 में भारत को क्षय रोग मुक्त कराने के संकल्प एवं मा0 मुख्यमंत्री जी की घोषणा टीबी मुक्त भारत-टीबी मुक्त उ0प्र0 2025 के परिपालन में आज दिनांक-17.06.2025 को श्री मधुसूदन हुल्गी, जिलाधिकारी द्वारा मंझनपुर ब्लाक के एदिलपुर ग्राम निवासी आयू पुत्र श्री विनय कुमार उम्र 2 वर्ष के घर जाकर उसके स्वास्थ्य के बारे में जानकारी लिये एवं निःक्षय पोषण योजना के अन्तर्गत मिलने वाले धनराशि के बारे में जानकारी ली गयी। जिस पर मरीज की माँ के द्वारा बताया गया कि रू0 3000/-की धनराशि की प्रथम किस्त खाते में प्राप्त हो गयी है। जिलाधिकारी द्वारा आयू को पोषण पोटली एवं फल प्रदान किया गया। इसी क्रम मे मुख्य चिकित्साधिकारी  डा० संजय कुमार द्वारा मंझनपुर ब्लाक के निजामपुर हडिया निवासी उर्मिला पुत्री बबलू रैदास उम्र 16 वर्ष के स्वास्थ्य की जानकारी ली गयी एवं मरीज़ को फल एवं पोषण पोटली प्रदान की गयी। इसी क्रम में जनपद के अन्य समस्त जिला स्तरीय अधिकारी, तहसील स्तरीय अधिकारी एवं ब्लाक स्तरीय अधिकारी द्वारा टीबी मुक्त अभियान के अन्तर्गत क्षय रोगियो को गोद लेकर पोषण पोटली का वितरण किया गया।

 

Leave a Comment

error: Content is protected !!