कौशाम्बी: जिला उद्योग बन्धु समिति की बैठक संपन्न, विभिन्न योजनाआे के अन्तर्गत प्राप्त ऋण आवेदनां को बैंको से समन्वय कर निस्तारित करने के निर्देश

कौशाम्बी: मुख्य विकास अधिकारी श्री विनोद राम त्रिपाठी द्वारा उदयन सभागार में सम्बन्धित अधिकारियों के साथ जिला उद्योग बन्धु समिति की बैठक की गई। मुख्य विकास अधिकारी ने उद्यमियों की समस्याओं को सुनकर सम्बन्धित अधिकारियों को शीघ्र निस्तारित करने के निर्देश दियें।

बैठक में उपायुक्त उद्योग ने बताया कि निवेश मित्र पोर्टल पर विगत एक माह में कुल 284 प्रकरण प्राप्त हुए है, जिसमें से 138 प्रकरण विभिन्न विभागों के स्तर पर लम्बित है, जिसमें से कृषि विभाग के-05,श्रम विभाग के 02 प्रदूषण नियंत्रण बोर्ड के-01, आबकारी विभाग 01 प्रकरण सम्मिलित हैं, जिस पर मुख्य विकास अधिकारी ने सभी सम्बन्धित अधिकारियों को पोर्टल पर लम्बित प्रकरण प्राथमिकता के आधार पर समयान्तर्गत निस्तारित करने के निर्देश दिये। उन्हांने सभी ई0ओ0 को निर्देशित करते हुए कहा कि नया उद्योग स्थापित करने वाले, लोन के लिए आवेदन करने वाले, लैण्ड की समस्या के सम्बन्ध, ओडीओ, स्वरोजगार योजना, मुख्यमंत्री युवा रोजगार योजना, पीएम विश्वकर्मा योजना एवं पीएम सूर्यघर की प्रगति बढ़ाने के सम्बन्ध में उद्योगपतियों, व्यापारियों एवं इन्वेस्टरों के साथ बैठक कर रिपोर्ट प्रस्तुत करेंगे। उन्हांने अधिकारियों को निर्देशित करते हुए कहा कि जनपद के इनवेस्टरां को एनओसी मिलने में किसी भी प्रकार की पेरशानी नहीं होनी चाहिए।

मुख्य विकास अधिकारी ने उपायुक्त उद्योग को विभिन्न योजनाआे के अन्तर्गत प्राप्त ऋण आवेदनां को बैंको से समन्वय कर निस्तारित कराने के निर्देश दियें। उन्होंने कहा कि बैंको में लम्बित पत्रावलियों को लाभार्थी से बिना बात किये निरस्त न किया जाय, ज्यादा से ज्यादा आवेदनों को निस्तारित करते हुए शासन की योजनाओं से लाभार्थियों को ऋण मुहैया कराया जाय। उन्होंने सीएम युवा योजना, पीएम सूर्यघर योजना के अन्तर्गत लोगों को लाभान्वित कराये जाने तथा अपने-अपने वार्डों का भ्रमण कर सभी प्रकार की समस्याओं का निस्तारण कराने के निर्देश समस्त अधिशासी अधिकारियों को दियें।

इस अवसर पर अपर जिलाधिकारी, श्रीमती शालिनी प्रभाकर उपायुक्त उद्योग, वाणिज्य कर अधिकारी राजेश मौर्य,प्रभागीय वनाधिकारी रामसिंह यादव सहित अन्य अधिकारीगण तथा व्यापारीगण- अरविन्द केसरवानी,  नीरज बनारसी,  शिवम केसरी,अरुण केसरवानी, ज्योति केसरवानी, इफ्तेखार अहमद, साहबजादे, अमन केसरवानी  सहित अन्य व्यापारीगण उपस्थित रहें।

Leave a Comment

error: Content is protected !!