थाना पिपरी पुलिस ने ग्राम दुल्हापुर में हुई तमंचे से फायरिंग की घटना से सम्बन्धित 01 अभियुक्त को किया गिरफ्तार

 

पिपरी/कौशाम्बी…थाना पिपरी पुलिस ने ग्राम दुल्हापुर में हुई तमंचे से फायरिंग की घटना से सम्बन्धित 01 अभियुक्त को गिरफ्तार किया है।
गौरतलब हो कि दिनांक 06.06.2025 को मोहन लाल यादव पुत्र स्व० भैयालाल यादव द्वारा थाना पिपरी पर सूचना दी गयी कि कल रात समय 10.30 बजे पुरानी रंजिश को लेकर पड़ोस के गुलशन पासी, रितिक पासी एवं अंकित उर्फ लाला द्वारा गाली गलौज करते हुए मारपीट की गयी तथा अनिल कुमार पासी के ललकारने पर गुलशन पासी द्वारा तमंचे से राहुल यादव उर्फ कल्लू के ऊपर फायर कर दिया जिससे वह घायल हो गया तथा वर्तमान में इलाज हेतु अस्पताल में भर्ती है। प्राप्त तहरीर के आधार पर थाना पिपरी पर तत्काल मु0अ0सं0 120/2025 धारा 109(1)/352 बीएनएस पंजीकृत किया गया था।तत्पश्चात उपरोक्त घटना के अनावरण व अभियुक्तों की गिरफ्तारी के क्रम में दिनांक 08.06.2025 को थाना पिपरी पुलिस टीम द्वारा साक्ष्य संकलन के आधार पर प्रकाश में आये वांछित अभियुक्त अनिल कुमार पासी पुत्र स्व० हीरालाल नि० दुल्हापुर थाना पिपरी जनपद कौशाम्बी को नूरपुर नहर पुलिया के पास से गिरफ्तार किया गया। विधिक कार्यवाही के पश्चात अभियुक्त को न्यायालय भेजा गया है.पूछताछ पर अभियुक्त अनिल कुमार पासी उपरोक्त ने बताया कि साहब मेरे गाँव के राहुल यादव उर्फ कल्लू पुत्र साधु यादव के परिजन से मेरा कुछ पहले से वाद विवाद है दोनों परिवारों में सम्बन्ध ठीक नही है, दिनांक 05.06.2025 को मेरे लड़के गुलशन पासी व पड़ोस का मेरा भतीजा रितिक पासी से राहुल यादव उर्फ कल्लू की सायं काल कुछ कहा सुनी हो गयी थी इसी बात को लेकर रात 10.30 बजे मैंने गुस्से में ललकारा कि गुलशन मार दो इनको गोली, रोज रोज का बवाल खत्म हो। इतने में मेरे लड़के गुलशन पासी ने अपने हाथ में लिये कट्टे से राहुल यादव उर्फ कल्लू के ऊपर फायर कर दिया, जिससे राहुल यादव उर्फ कल्लू जमीन में गिर गया और बाकी लोगों के आने पर मैं व गुलशन पासी, रितिक पासी तथा लाला उर्फ अंकित मारपीट, गाली गलौज करते हुए भाग गये थे।

Leave a Comment

error: Content is protected !!