*हर्रायपुर कौशाम्बी* संदीपन घाट थाना क्षेत्र के फरीदपुर चकताजपुर निवासी देवानंद कुशवाहा के बेटे अनूप कुशवाहा ने जेईई एडवांस्ड में ऑल इंडिया रैंक 7057 और ओबीसी रैंक 1478वीं प्राप्त कर परिवार और क्षेत्र का नाम रोशन किया है। अनूप कुशवाहा ने बताया कि सोशल मीडिया से दूरी बनाकर सिर्फ पढ़ाई पर ध्यान केंद्रित करने से सफलता प्राप्त हुई है। अनूप कुशवाहा ने एम. वी. कॉन्वेंट स्कूल एंड कॉलेज कोइलाहा कौशाम्बी से हाईस्कूल की परीक्षा में अनूप को 95.8 प्रतिशत अंक और इंटरमीडिएट की परीक्षा में 95.6 प्रतिशत अंक प्राप्त हुए थे। उक्त शुभ अवसर पर आज अनूप के बड़े भाई अनिल कुशवाहा जो कि क्रांति ज्योति सावित्रीबाई फुले फाउंडेशन के संस्थापक हैं, जो आज घर पहुंचकर छोटे भाई अनूप को माला पहनाकर व लड्डू खिलाकर मुंह मीठा किया, तथा उनकी सफलता के लिए बधाई के साथ साथ उज्जवल भविष्य की कामना की।अनूप की इस सफलता से परिवार के लोग तथा माता श्रीमती ऊषा देवी जो एक आशा वर्कर हैं। तथा पिता एक सामान्य किसान हैं। बेटे की इस सफलता से बेहद खुशी हैं। अनूप की सफलता पर उनके परिचित शुभचिंतक रिश्तेदारों का बधाई देने का तांता लगा हुआ है।