प्रयागराज: माननीय जनपद न्यायाधीश/ अध्यक्ष जिला विधिक सेवा प्राधिकरण, प्रयागराज श्री संजीव कुमार के निर्देशानुसार विश्व पर्यावरण दिवस के अवसर पर केंद्रीय कारागार, नैनी, प्रयागराज में समस्त कारागार कर्मचारियों व बारह जनपदों के विधि छात्र/छात्राओं के साथ विश्व पर्यावरण दिवस मनाया गया। श्री दिनेश कुमार गौतम, सचिव,जिला विधिक सेवा प्राधिकरण, प्रयागराज द्वारा केंद्रीय कारागार में पेड़ लगाकर वातावरण और पर्यावरण को प्रदूषित न होने के संबंध में दिशा निर्देश प्रदान करते हुए सबको विश्व पर्यावरण दिवस के उपलक्ष पर बधाई दी। जेल अधीक्षक श्री रंग बहादुर पटेल, डिप्टी जेलर श्री के. बी. सिंह , श्री विकास गुप्ता चीफ लीगल डिफेंस काउंसिल,श्रीमती सुषमा शुक्ला सदस्य cwc व अन्य जेल कर्मचारियों के साथ साथ छात्र/ छात्राओं द्वारा भी वृक्षारोपण किया गया। इस अवसर पर सचिव जिला विधिक सेवा प्राधिकरण प्रयागराज श्री दिनेश कुमार गौतम द्वारा पर्यावरण दिवस की उपयोगिता के बारे में बताया गया। श्री रंगबहादुर पटेल, श्री विकास गुप्ता, श्री लवलेश त्रिपाठी द्वारा भी उपस्थित बंदियों व छात्र छात्राओं को पर्यावरण की उपयोगिता के बारे में बताया गया। इस अवसर पर श्री धनंजय , श्री अखिलेश डिफेंस काउंसिल व अन्य लोग उपस्थित रहे। यह जानकारी सचिव जिला विधिक सेवा प्राधिकरण प्रयागराज श्री दिनेश कुमार गौतम द्वारा दी गई।
