जिलाधिकारी ने प्रधानमंत्री इंटर्नशिप योजना के क्रियान्वयन के संबंध में सम्बन्धित अधिकारियों के साथ की बैठक

पी०एम० इंटर्नशिप योजना का अधिक से अधिक प्रचार-प्रसार कर प्रशिक्षार्थियों को कराया जाय लाभान्वित-जिलाधिकारी

कौशाम्बी: जिलाधिकारी मधुसूदन हुल्गी की अध्यक्षता में जिलाधिकारी कार्यालय कक्ष में प्रधानमंत्री इंटर्नशिप योजना के क्रियान्वयन के संबंध में सम्बन्धित अधिकारियों के साथ बैठक की गयी।

बैठक में जिलाधिकारी ने अधिकारियों को निर्देशित करते हुए कहा कि पी०एम० इंटर्नशिप योजना का अधिक से अधिक प्रचार-प्रसार कराया जाय, ताकि अधिक से अधिक प्रशिक्षार्थियों का इसका लाभ प्राप्त हो सकें। इसके साथ ही उन्होंने कहा कि अधिक से अधिक प्रशिक्षार्थियों को अप्रेन्टिशसिप के लिए जागरूक करें एवं आवंटित लक्ष्य को शीघ्र पूर्ण करायें। जिलाधिकारी ने कहा कि प्रधानमंत्री इंटर्नशिप योजना का उद्देश्य युवाओं को वास्तविक कार्य अनुभव प्रदान करना, उनके रोजगार क्षमता को बढ़ाना एवं शिक्षा और उद्योग के बीच की खाई को पाटना है। कई योजनायें युवाओं को उद्योग में प्रवेश के लिए आवश्यक कौशल और अनुभव प्रदान करने में सहायक होती है। इसलिए आप सभी इस योजना के तहत युवाआे को लाभान्वित कर उनके कौशल को और विकसित करते हुए उनको रोजगार से जोड़ने के लिए ईमानदारी से कार्य करें।

इस अवसर पर अपर जिलाधिकारी (वि0/रा0) श्रीमती शालिनी प्रभाकर एवं अपर जिलाधिकारी (न्यायिक) श्री प्रबुद्ध सिंह सहित प्रधानाचार्य राजकीय आई०टी०आई० मंझनपुर, राजकीय आईटीआई सिराथू, राजकीय पालीटेक्निक, मंझनपुर/राजकीय पालीटेक्निक चायल उपस्थित रहें।

Leave a Comment

error: Content is protected !!