कौशाम्बी: थाना मंझनपुर पर आदर्श त्रिपाठी पुत्र स्व0 अजय त्रिपाठी निवासी नवागढ शहाबाद थाना नवागढ प्रयागराज द्वारा सूचना दी गयी कि मैं हरियाना में स्थायी दिल्लीवासी कार्य करता हूँ, मैं दिनांक 30.05.2025 को समय रात्रि 09:30 बजे प्रयागराज स्टेशन पर उतरा, रात होने के कारण मैं घर नहीं जा सकता था। सोशल मीडिया के माध्यम से आयुष शुक्ला से दोस्ती हुयी थी मैंने रात में आयुष से फोन पर बात की तो आयुष शुक्ला ने बोला कि तुम मुण्डेरा मुण्डी गेट नं0 01 प्रयागराज पर आ जाओ, हम तुम्हारे घर चलेगें। आयुष के कहने पर मैं मुण्डेरा मुण्डी गेट नं0 01 पर आ गया जहाँ आयुष शुक्ला ने अपने 03 साथियों के साथ गाड़ी में बैठा लिया उसके बाद पेट्रोल पंप पर मुझसे गाड़ी में तेल भरवाये, उसके बाद करीब 12 बजे सागर से जाकर नरहार चिर रात भर इधर उधर घुमाते रहे, सुबह 6 बजे के करीब वह मेरा पर्स मुझे घुमाया दो लडके मेरे साथ रखे थे जिसमें आयुष और एक लडका और था, वहॉं से अगले दिन 12 बजे आयुष के साथ 3 लोग मुझे Nexon गाड़ी में बैठा कर कौशाम्बी की तरफ ले गये एवं दिन भर इधर-उधर घुमाते रहे तथा मेरा फोन स्विच आफ करा दिये, मेरा पास जो पैसे थे उसे खर्च करा दिये और बोले कि 20 हजार और कहॉं से मंगायो तभी तुम्हें जाने देगे और मुण्डी पिस्टल दिखा कर आयुष ने कहा कि भागने की कोशिश मत करना, भागे तो तुम्हें जान से मार देगे। इसके बाद मुझे सिगरेट में कुछ पिला दिया जिससे मैं बेहोश हो गया और जब मैं होश में आया तो गाडी महाराजा होटल मंझनपुर के पास खडी थी। उसके बाद मुझे होटल में लेकर गये और 2 कमरे में रोके। होटल में भीर में 3 से 4 बजे के करीब पहुंचे थे, मेरे साथ रूम में रूके दोनों लोग जब सो गये तब मैं सुबह करीब 6 बजे मौका पाकर जान बचाने के लिये होटल रूम की खिडकी से नीचे कूदकर भाग गया।
प्राप्त तहरीर के आधार पर थाना मंझनपुर पर मु0अ0सं0 135/2025 धारा 308(5)/127(3)/351(3) बी०एन०एस व 3/25 आर्म्स एक्ट बनाम 01. आयुष शुक्ला पुत्र महेश चन्द्र शुक्ला निवासी मकान नम्बर 273/ए/8बी न्याय बिहार कालोनी सोनन सराय थाना धूमनगंज जनपद प्रयागराज व 03 अन्य पंजीकृत किया गया था। घटना की गम्भीरता को देखते हुए श्री राजेश कुमार पुलिस अधीक्षक कौशाम्बी द्वारा टीमों का गठन कर घटना का सफल अनावरण करते हुए निर्देशित किया गया था।
कार्यवाही का विवरण-
उपरोक्त क्रम में दिनांक 01.06.2025 को थाना मंझनपुर पुलिस टीम द्वारा मुकदमा उपरोक्त से सम्बन्धित 04 अभियुक्तों 01. आयुष शुक्ला पुत्र महेश चन्द्र शुक्ला निवासी मकान नम्बर 273/ए/8बी न्याय बिहार कालोनी सोनन सराय थाना धूमनगंज जनपद प्रयागराज 02. लक्ष्य सोनी पुत्र स्व0 सुनील कुमार सोनी निवासी EWS 16/5 घुघल गली प्रीतम नगर धूमनगंज प्रयागराज 03. हिमांशु तिवारी पुत्र अखिलेश तिवारी निवासी कादीपुर थाना धूमनगंज जनपद कौशाम्बी वर्तमान पता 213मी/4 गंगा बिहारी कालोनी टीपी नगर थाना धूमनगंज जनपद प्रयागराज 04. विषम मिश्र पुत्र कपिल देव मिश्र निवासी ढेड़हा अमिरसा थाना सरायअकिल जनपद कौशाम्बी उम हाल पता 43 बी प्रीतम नगर थाना धूमनगंज जनपद प्रयागराज को सिराथू रोड महाराजा होटल मंझनपुर से गिरफ्तार किया गया। अभियुक्तों के कब्जे से घटना में प्रयुक्त गाड़ी TATA NEXON व एक अदद पिस्टल .32 बोर, 03 अदद जिन्दा कारतूस, 02 अदद मोबाइल बरामद किया गया। विधिक कार्यवाही के पश्चात् अभियुक्तों को माननीय न्यायालय भेजा जा रहा है।