*अझुवा कौशांबी* सैनी कोतवाली स्थित सब्जी मंडी के पास शनिवार की रात एक तेज रफ्तार डीसीएम अनियंत्रित होकर सड़क किनारे खड़े ट्रैक्टर से भिड़ गई। हादसे में गंभीर रूप से घायल डीसीएम चालक ने जिला अस्पताल में दम तोड़ दिया।घटना से पीड़ित परिवार में कोहराम मच गया है। उधर, हादसे की बदौलत प्रयागराज-कानपुर राष्ट्रीय राजमार्ग के एक लेन में करीब घंटे भर तक जाम जैसी स्थिति बनी रही।
नगर पालिका भरवारी के नेहरू नगर (पानी टंकी) मोहल्ले का मान सिंह उम्र 40 वर्ष पुत्र बलराम डीसीएम चालक था। शनिवार की रात करीब 11 बजे वह डीसीएम में गत्ता लादकर भरवारी से कानपुर जा रहा था।प्रयागराज-कानपुर नेशनल हाईवे पर सैनी में सब्जी मंडी के समीप सड़क किनारे खड़े ट्रैक्टर से उसकी डीसीएम अनियंत्रित होकर भिड़ गई। जोरदार भिड़ंत में डीसीएम चालक गंभीर रूप से जख्मी हो गया। दुर्घटना देख आसपास रहे लोग दौड़कर मौके पर पहुंचे। सूचना के बाद पहुंची पुलिस ने डीसीएम में फंसे चालक को किसी तरह बाहर निकलवाया। आननफानन एम्बुलेंस की मदद से उसे सिराथू सीएचसी भेजवाया गया। जहां से प्राथमिक इलाज के बाद हालत नाजुक देख डॉक्टरों ने मेडिकल कॉलेज रेफर कर दिया। वहां इलाज शुरू होते ही मौत हो गई। घटना के बाद से परिवारीजनों के आंसू नहीं थम रहे हैं। पुलिस ने शव को पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया है।