नोडल अधिकारी अवाना आलमपुर में शौचालय तथा प्रधानमंत्री आवास से लाभान्वित हुए व्यक्तियों व टी0वी0 रोग से मुक्त हुए मरीज से उसके स्वास्थ्य के बारे में मिलकर ली जानकारी

कौशाम्बी:  शासन द्वारा नामित नोडल अधिकारी श्री अनिल कुमार यादव द्वारा आज अकांक्षी ब्लाक विकास खण्ड कौशाम्बी के कोशम इनाम, हकीमपुर में बर्मी कम्पोस्ट, सामुदायिक स्वास्थ्य केन्द्र में विशेष बी0एच0एन0डी0 सत्र तथा आर0आर0सी0 सेन्टर एवं उच्च प्राथमिक विद्यालय अवाना आलमपुर में स्मार्ट क्लॉस, हर-घर नल योजना के अन्तर्गत पानी की टंकी, आदर्श ऑगनबाड़ी केन्द्र, स्वास्थ्य उपकेन्द्र/आयुष आरोग्य मन्दिर, हेल्थ एवं वेलनेस सेन्टर, डॉ0 अम्बेडकर सामुदायिक भवन, शौचालय तथा प्रधानमंत्री आवास एवं सामुदायिक स्वास्थ्य केन्द्र कौशाम्बी के एमरजेन्सी कक्ष, ओ0पी0डी0, औषधि वितरण कक्ष, महिला ओ0पी0डी0, आयुष्मान मित्र, एम्बुलेन्स सेवा, पैथौलॉजी कक्ष, एक्सरे कक्ष, काउन्सलर कक्ष, लेबर रूम, कोल्ड चेन कक्ष, महिला वार्ड, दंत चिकित्सक कक्ष, ऑपरेशन कक्ष एवं खण्ड विकास अधिकारी कार्यालय कक्ष सहित अन्य स्थलों का भौतिक निरीक्षण कर जायजा लिया।

हकीमपुर एवं अवाना आलमपुर के निरीक्षण के दौरान नोडल अधिकारी ने पंचायत भवन में स्वयं सहायता समूह की महिलाओं के साथ बैठक कर उनकी आमदनी के बारे में जानकारी प्राप्त की, जिस पर स्वयं सहायता समूह की महिलाओं द्वारा बताया गया कि इस पैसे से भैंस पालन कर, कासमेटिक की दुकान एवं किराना की दुकान करके अच्छी आमदनी प्राप्त हो रही है। नोडल अधिकारी द्वारा पशुओं के टीकाकरण के सम्बन्ध में जानकारी प्राप्त की गई, जिस पर उपस्थित लोगों द्वारा बताया गया कि खुरपका एवं गलाघोटू का टीका पशुओं को लगाया गया है। उन्होंने पंचायत सहायक से बात-चीत कर उनके द्वारा किये जा रहें कार्यों के बारे में जानकारी प्राप्त की, जिस पर पंचायत सहायक हरविलाश द्वारा बताया गया कि फैमिली आईडी, जन्म प्रमाण पत्र, आय, निवास, जाति प्रमाण-पत्र एवं सरकार द्वारा संचालित अन्य योजनाओं का ऑनलाइन फार्म भरकर लोगों को योजनाओं से लाभान्वित कराया जाता है। नोडल अधिकारी ने हकीमपुर में विशेष बी0एच0एन0डी0 सत्र के निरीक्षण के दौरान ड्यू लिस्ट, एनसीपी कार्ड, टीकाकरण, कुपोषित बच्चों एवं एचआरपी महिलाओं के बारे में जानकारी प्राप्त की। नोडल अधिकारी टी0वी0 रोग से मुक्त हुए सूरज पुत्र हरी प्रसाद से मिलकर वार्ता कर उसके स्वास्थ्य के बारे में जानकारी प्राप्त की।

इसके उपरान्त नोडल अधिकारी कम्पोजिट/उच्च प्राथमिक विद्यालय अवाना आलमपुर पहुॅचकर स्मॉर्ट क्लॉस में एलईडी टी0वी0 को अपने सामने संचालन कराकर देखा एवं कक्षा-08 क्लास रूम तथा पीने के पानी की व्यवस्था को देखा। इसके साथ ही उन्होंने हर-घर नल योजना के तहत पीने के पानी की टंकी को भी देखा। उन्होंने आदर्श ऑगनबाड़ी केन्द्र को भी देखा तथा ऑगनबाड़ी कार्यकत्री से वार्ता कर बच्चों की शिक्षा, व्यवहार, सैम/मैम के बारे में जानकारी प्राप्त की, जिस पर ऑगनबाड़ी कार्यकत्री द्वारा बताया गया कि 03 से 04 वर्ष के बच्चों को उठना, बैठना एवं कलर की पहचान वाल पेन्टिंग के माध्यम से सिखाया जाता है। नोडल अधिकारी आयुष्मान आरोग्य मन्दिर पहुॅचकर अपने सामने बच्चों का वजन करके देखा। एएनसी कक्ष, टीकाकरण कक्ष, डॉक्टर कक्ष एवं गर्भवती महिलाआें की जॉच के बारे मे जानकारी प्राप्त की, जिस पर एएनएम द्वारा बताया गया कि वी0पी0, हीमोग्लोबिन सहित अन्य आवश्यक जॉचे की जा जाती है। नोडल अधिकारी अवाना आलमपुर पहुॅचकर प्रदीप कुमार पुत्र बलराम, सुशीला पत्नी अशोक कुमार एवं मीरा देवी का शौचालय तथा प्रधानमंत्री आवास से लाभान्वित उर्मिला देवी, रामप्रकाश, विनोद, जमुना प्रसाद के आवास को भी देखा। नोडल अधिकारी द्वारा एफपीओ आइफा फार्मर प्रोड्यूशर कं0लि0 करारी एवं कृषक उत्पादक संगठन एवं औद्यानिक विपणन सहकारी समिति लि0 मंहगूपुर का निरीक्षण कर जायजा लिया गया। इसके पश्चात उन्होंने ग्राम पंचायत इटैला में जल जीवन मिशन योजनान्तर्गत पानी की टंकी को देखा एवं ग्रामवासियों से बात-चीत कर पानी आ रहा है कि नहीं इसकी जानकारी प्राप्त की।

इस अवसर पर मुंख्य विकास अधिकारी श्री अजीत कुमार श्रीवास्तव, जिला विकास अधिकारी श्री सुखराज बन्धु, डीसी मनरेगा, जिला पंचायतराज अधिकारी श्री अनिल कुमार, उप निदेशक कृषि श्री सतेन्द्र तिवारी, यूनीसेफ के डीएमसी, बीएमसी एवं सीएम फैलो सौम्या मिश्रा, राजेश कुमार, प्रभारी चिकित्साधिकारी कौशाम्बी एवं खण्ड शिक्षाधिकारी कौशाम्बी सहित अन्य सम्बन्धित अधिकारीगण उपस्थित रहें।

 

Leave a Comment

error: Content is protected !!