तूफान की त्रासदी पर राहत की रसधार: चायल में मुआवजा वितरण, शोक-संतप्त परिवारों को मिला संबल

 

*कौशाम्बी–:* तीन दिन पूर्व अर्धरात्रि के सन्नाटे को चीरते हुए आए चक्रवाती तूफान ने जनजीवन को झकझोर दिया। खेत खलिहानों से लेकर कच्चे आशियानों तक, हर ओर प्रकृति की विकरालता की छाप रह गई। इस विनाशलीला के पश्चात शनिवार को चायल तहसील सभागार में पुनर्वास की एक नई उम्मीद जागी, जब पीड़ितों को मुआवजा सौंपा गया। चायल के पूर्व विधायक संजय कुमार गुप्ता एवं चायल एसडीएम आकाश सिंह की मौजूदगी में आपदा से प्रभावित लोगों को राहत राशि प्रदान की गई। साथ ही, बीते दिनों हुई भीषण मार्ग दुर्घटना में असमय काल कवलित हुए 17 व्यक्तियों के परिजनों को ‘किसान दुर्घटना बीमा योजना’ के अंतर्गत पाँच-पाँच लाख रुपये की सहायता राशि का चेक सौंपा गया।

मुआवजे की यह प्रक्रिया केवल सरकारी औपचारिकता नहीं, बल्कि शोकाकुल परिजनों के आंसुओं को पोंछने की मानवीय पहल बनकर उभरी। विधायक संजय गुप्ता ने कहा, “सरकार हर परिस्थिति में पीड़ितों के साथ खड़ी है। यह चेक केवल आर्थिक सहयोग नहीं, बल्कि हमारी सामाजिक संवेदनशीलता की अभिव्यक्ति है।” एसडीएम आकाश सिंह ने बताया कि तूफान से प्रभावित सभी परिवारों का सर्वेक्षण युद्धस्तर पर जारी है और उन्हें शीघ्र राहत पहुँचाने का कार्य प्राथमिकता पर है।

 

Leave a Comment

error: Content is protected !!